11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों से भरा बैग, हाथ में सिगरेट… शिंदे गुट के मंत्री का वीडियो वायरल, उद्धव सेना बोली- लाचारी का दूसरा नाम फडणवीस

Maharashtra Minister Sanjay Shirsat Viral Video: एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के वरिष्ठ नेता शिरसाट ने कहा, यह एक सोची-समझी साजिश है। मैं अपने घर में आराम से बैठा हूं। किसी ने जासूसी की और इसका वीडियो रिकॉर्ड किया। हम इस साजिश का जवाब जरूर देंगे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 11, 2025

Sanjay Shirsat Viral Video

एकनाथ शिंदे और संजय शिरसाट (Photo- IANS)

Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat Viral Video: महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी माने जाने वाले संजय शिरसाट एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। पहले होटल नीलामी में अनियमितता के आरोप, फिर इनकम टैक्स नोटिस और अब बेडरूम में नोटों से भरी बैग का वीडियो वायरल होने से उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय शिरसाट अपने बेडरूम में बनियान में बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पास दो बैग रखे हुए हैं, जिनमें से एक में कथित तौर पर पैसों की गड्डियां होने का दावा किया जा रहा है। वीडियो में एक कुत्ता भी नजर आ रहा है।

CM फडणवीस पर दया आती है- राउत

संजय राउत ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि इतनी बड़ी रकम घर में क्यों और कैसे रखी गई है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा और वीडियो के साथ लिखा, “मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मुझे तरस आता है! अपनी इज्जत की ऐसे कितनी धज्जियां उड़ते वो सिर्फ देखते रहेंगे? लाचारी का दूसरा नाम है फडणवीस!”

शिरसाट ने माना वीडियो उनके कमरे का

वायरल वीडियो पर मंत्री संजय शिरसाट ने सफाई देते हुए कहा, “यह वीडियो मेरे बेडरूम का ही है। हाल ही में यात्रा से लौटा था और ये बैग सिर्फ कपड़ों के हैं। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है।"

वरिष्ठ शिवसेना नेता शिरसाट ने सफाई देते हुए कहा, "यह एक सोची-समझी साजिश है। मैं अपने घर में आराम से बैठा हूं, और मेरा कुत्ता भी वहीं बैठा है। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जिसका मतलब है कि मेरी जासूसी की जा रही थी।"

उन्होंने आगे कहा, "हम ऐसे लोग हैं कि हमारे घर आने वाला हर मेहमान खाना खाता है, चाय पीता है। घर के कर्मचारियों पर नजर रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। हो सकता है कि उनमें से कोई एजेंट हो, लेकिन हमने कभी इस पर शक नहीं किया और न ही किसी को लेकर चिंता की। हमारा घर मातोश्री-2 नहीं है।"

संजय शिरसाट ने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या आपने कभी देखा है कि कोई शख्स अपने घर में खुलेआम पैसों के बैग के पास बैठा हो? यह सामान्य नहीं है। लेकिन हम इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब जरूर देंगे।"

पहले से घिरे हैं कई आरोपों में

बता दें कि कुछ दिन पहले छत्रपति संभाजीनगर में विट्स होटल के सौदे में आर्थिक अनियमितताओं के आरोप विपक्ष द्वारा लगाए गए थे। इस मामले में संजय शिरसाट के बेटे की संलिप्तता का भी दावा किया गया था। हालांकि संजय शिरसाट ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन विपक्ष ने मानसून सत्र में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया। इसी कारण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की घोषणा की थी।

शिवसेना उद्धव गुट के विधायक और विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया था कि शिरसाट ने विट्स होटल की नीलामी प्रक्रिया में अनियमितता की। होटल की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये होने के बावजूद, उनके लिए कम कीमत दिखाई गई और जरूरी दस्तावेज भी नहीं थे।

इस बीच, शिरसाट को आयकर विभाग की ओर से नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें उनसे 2019 और 2024 के राज्य विधानसभा चुनावों के बीच उनकी संपत्ति में हुई वृद्धि के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।

औरंगाबाद (पश्चिम) से शिवसेना विधायक संजय शिरसाट फिलहाल चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक सामने आ रहे विवादों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि फडणवीस सरकार और शिवसेना (शिंदे गुट) इस मामले में क्या रुख अपनाती हैं।