27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला ‘फिक्स’ है, PM मोदी को भी पता… संजय राउत का दावा, स्पीकर ने दिया जवाब

Shiv Sena MLA Disqualification Verdict: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर आज शाम तक फैसला आने की उम्मीद है।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 10, 2024

sanjay_raut_rahul_narwekar.jpg

संजय राउत और राहुल नार्वेकर

Rahul Narwekar on Sanjay Raut: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आज (10 जनवरी) शाम 4 बजे के बाद आने की उम्मीद है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर किस गुट के कितने शिवसेना विधायकों को अयोग्य ठहराते है, इस पर पूरे राज्य की नजर है। हालांकि अयोग्यता पर फैसला आने से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। स्पीकर के फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सनसनीखेज दावा किया है।

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने अब तक का सबसे बड़ा दावा किया है। राज्यसभा सांसद राउत ने कहा कि अयोग्यता को लेकर जो नतीजे आने वाले है वह पहले से तय है और आज सिर्फ औपचारिकता की जाएगी। संजय राउत ने दावा किया है कि स्पीकर आज सिर्फ औपचारिकता के तौर पर नतीजे बताने जा रहे हैं। नतीजों की मैच फिक्सिंग पहले ही हो चुकी है। यह भी पढ़े-INDIA गठबंधन में महाराष्ट्र की सीटों के बंटवारे पर मंथन, संजय राउत बोले- कुछ जगहों पर है मतभेद

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "विधानसभा स्पीकर का एक प्रोटोकॉल होता है। अगर विधानसभा स्पीकर एक पीठासीन पद पर बैठे हैं.. वे अपनी कुर्सी छोड़कर जो आरोपी है, जिनके खिलाफ हमने याचिका दायर की है, उनसे जाकर मुलाकात नहीं कर सकते है। वे फैसला कैसे देंगे, यह कौनसा फैसला है... यह मैच फिक्सिंग है। पीएम मोदी महाराष्ट्र आने वाले हैं, क्या उन्हें पता नहीं है कि फैसला आने वाला है... दिल्ली से लेकर यहां तक इस मामले में मैच फिक्सिंग हो रही है।"

संजय राउत का गंभीर आरोप

संजय राउत ने कहा, "हमारा कहना है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री गैरकानूनी तरीके से सत्ता में बैठे हैं। वे हमारे हिसाब से एक अपराधी हैं.. आज फैसला है और देश के प्रधानमंत्री 12 जनवरी को महाराष्ट्र आ रहे हैं, इसका मतलब क्या है? अगर आपको पता है कि आज फैसला आने वाला है, संविधान कहता है कि ये सरकार गैरकानूनी है, संविधान के हिसाब से फैसला हो तो सरकार गैरकानूनी हो सकती है और सरकार बर्खास्त हो सकती है.. फिर भी पीएम यहां आ रहे हैं इसका मतलब पीएम मोदी को फैसले के बारे में जानकारी है।"

उन्होंने कहा, “शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले की जानकारी प्रधानमंत्री को भी है। एकनाथ शिंदे बतौर मुख्यमंत्री प्रतिनिधिमंडल के साथ दावोस जा रहे है। उन्हें इतना कॉन्फिडेंस कैसे आया... इसका मतलब सब कुछ फिक्स है।”

‘संजय राउत को इग्नोर करना बेहतर’

संजय राउत के इस गंभीर आरोप पर स्पीकर राहुल नार्वेकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। राउत के दिल्ली में फैलसा होने के आरोपों पर उन्होंने कहा, “कल संजय राउत बोलेंगे निर्णय अमेरिका से लंदन से तय किया गया है... उनके बोलने का कुछ अर्थ नहीं होता है। उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देना मतलब सस्ती पब्लिसिटी को अहमियत देना होगा। संजय राउत जैसे लोगों को नजरअंदाज करना ही बेहतर है।”

‘कानून के तहत होगा फैसला’

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर फैसला नियमों के तहत होगा। अपात्रता की याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज उस पर फैसला सुनाया जाएगा। यह निर्णय कानून में जो प्रावधान है, सुप्रीम कोर्ट ने जो सिद्धांत स्थापित किए हैं उनके आधार पर ही लिया जाएगा।