
Armaan Malik intimate with Kritika News: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 (Bigg Boss OTT 3) में अश्लीलता परोसने के आरोप लगे है। दरअसल बिग बॉस के घर के अंदर का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका आधी रात में एक कंबल के नीचे इंटिमेट होते दिख रहे हैं। इस कथित वीडियो के सामने आने के बाद बवाल मच गया है। इसी को लेकर शिवसेना नेता ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और शो से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
हालांकि अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने अपने पति के वायरल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह क्लिप फेक है और एडिट करके बनाई गई है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद बिग बॉस सीजन 3 को बंद करने की मांग उठ रही है।
शिवसेना नेता डॉ. मनीषा कायंदे (Dr Manisha Kayande) ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर (Vivek Phansalkar) से मुलाकात कर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। कायंदे ने शिवसेना महिला अघाड़ी के सदस्यों के साथ सोमवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) मनीषा कायंदे ने दावा किया कि रियलिटी शो के नाम पर 18 जुलाई के एपिसोड में अश्लील कंटेंट प्रसारित किया गया था। उन्होंने शो को तत्काल बंद करने की मांग की है और इसके निर्माताओं और प्रसारण कंपनी के सीईओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एमएलसी मनीषा कायंदे ने कहा, "...पूरी तरह से अश्लीलता परोसी जा रही है... यूट्यूब इन्फ्लुएंसर भी इसमें भाग ले रहे है.. जिन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं।" उन्होंने कहा, "यहां तक कि बच्चे भी इस शो को देखते हैं और अरमान मलिक जैसे शख्सियतों द्वारा दिए गए मैसेज दर्शकों के दिमाग पर असर डालते हैं...हमने अभिनेता और शो के सीईओ को गिरफ्तार करने की मांग की है।"
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ओटीटी कंटेंट को सेंसरशिप के दायरे में लाने की मांग को लेकर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री से भी मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा, “हम केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे संसद के मौजूदा सत्र में ओटीटी प्लेटफार्मों पर कानून लाएं।”
Updated on:
22 Jul 2024 09:13 pm
Published on:
22 Jul 2024 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
