
Maharashtra News : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को बड़ा झटका लगा। अब महानगर पालिका चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व सीएम ठाकरे को पुणे को में बड़ा झटका लगने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) के पांच पूर्व नगरसेवक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। खबर है कि उन्होंने हाल ही में बीजेपी नेता व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की है। कहा जा रहा है कि बीजेपी में उनकी एंट्री 5 जनवरी को मुंबई में फडणवीस की मौजूदगी में होगी।
पुणे नगर निगम में 10 नगरसेवक शिवसेना ठाकरे की पार्टी के हैं। शिवसेना के विभाजन के बाद नाना भानगिरे ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया। वहीँ, विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अविनाश सालवे पुणे कैंटोनमेंट निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसे में शिवसेना उद्धव गुट के आठ पार्षद ही बचे।
अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उद्धव की पार्टी को फिर बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि पांच और नगरसेवक ठाकरे का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने वाले है। विशाल धनवडे, बाला ओसवाल, संगीता ठोसर, पल्लवी जावले और प्राची आल्हाट के बीजेपी में शामिल होने की खबर है।
Published on:
02 Jan 2025 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
