12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: उद्धव गुट के कद्दावर नेता सुधीर मोरे ने की आत्महत्या, घाटकोपर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Sudhir Sayaji More Death: सुधीर मोरे कट्टर ठाकरे समर्थक थे। मुंबई के विक्रोली वार्ड में सुधीर मोरे एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे। वह रत्नागिरी जिले के वर्तमान संपर्क प्रमुख थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 01, 2023

sudhir_sayaji_more_death.jpg

शिवसेना UBT नेता सुधीर मोरे ने की आत्महत्या

Shiv Sena Sudhir More Suicide: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) के वफादार नेता के रूप में पहचाने जाने वाले शिवसैनिक सुधीर सयाजी मोरे की मौत से सनसनी फ़ैल गयी है। कथित तौर पर मोरे ने गुरुवार रात को घाटकोपर स्टेशन के पास आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि सुधीर मोरे ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। सुधीर मोरे विक्रोली पार्कसाइट विभाग के जानेमाने नेता थे। वह शिवसेना पार्षद भी रह चुके है।

ठाकरे परिवार के कट्टर समर्थक सुधीर मोरे ने कई वर्षों से विक्रोली पार्कसाइट में अपना प्रभुत्व बनाए रखा। इस वजह से पिछले कई वर्षों से इस वार्ड में शिवसेना का ही दबदबा रहा है। विरोधी दलों की तमाम कोशिशों के बावजूद इस क्षेत्र में मोरे का वर्चस्व कम नहीं हुआ और उनका नेतृत्व हावी रहा था। इसलिए स्वाभाविक है कि सुधीर मोरे की आत्महत्या की खबर से विक्रोली इलाके में खलबली मच गई है। यह भी पढ़े-INDIA गठबंधन के पास न कोई नेता है, न नीति है और न नियत, फडणवीस का विपक्ष पर प्रहार


ब्लैकमेलिंग का शक

सुधीर मोरे कट्टर ठाकरे समर्थक थे। विक्रोली विभाग में सुधीर मोरे एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते थे। वह रत्नागिरी जिले के वर्तमान संपर्क प्रमुख थे। इससे पहले वह नॉर्थ ईस्ट मुंबई के प्रमुख भी रह चुके हैं। शिवसेना में विभाजन के बाद वह उद्धव ठाकरे के साथ रहे। उन्होंने घाटकोपर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम कदम के खिलाफ विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सुधीर मोरे की आत्महत्या की खबर ने कई अटकलों को जन्म दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। मोरे के कुछ करीबियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था। माना जा रहा है कि इसी दबाव के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

घटना की रात क्या हुआ?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को सुधीर मोरे के पास एक फोन आया। इसके बाद सुधीर मोरे बिना बॉडीगार्ड को लिए घर से निकल गए। उन्होंने कहा कि वह निजी काम से कहीं जा रहे है। शिवसेना नेता अपनी कार से जाने की बजाय रिक्शे से घाटकोपर गये। इसके बाद सुधीर मोरे ट्रैक पर चलते हुए घाटकोपर और विद्याविहार स्टेशनों के बीच बने पुल के नीचे गए। वहां वह साढ़े ग्यारह बजे के बीच फास्ट ट्रैक पर सो गए। उस वक्त एक लोकल ट्रेन कल्याण से सीएसएमटी की ओर जा रही थी। ट्रैक पर किसी को लेटा देख मोटरमैन ने भी ट्रेन धीमी करने की कोशिश की। हालांकि, ट्रेन की गति तेज होने के कारण वह सुधीर मोरे के ऊपर से गुजर गई और उनके शरीर के टुकड़े हो गए। सुधीर मोरे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।