26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shiv Sena: उद्धव गुट ने नए नाम और चुनाव चिन्ह के साथ जारी किया पोस्टर, आदित्य ठाकरे ने जताई खुशी

Shiv Sena Uddhav Balasaheb Thackeray: शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा “नया प्रतीक, नया नाम 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' - हमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे पर बेहद गर्व है। हम लोगों के लिए काम करने वाले एक सच्चे ईमानदार सरकार रहे हैं।”

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 11, 2022

shiv sena Uddhav Thackeray News name

उद्धव गुट ने नए चुनाव चिन्ह और नाम के साथ पोस्टर जारी किया

Uddhav Thackeray Shiv Sena New Party Name: शिवसेना (Shiv Sena) के उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray) ने नए चुनाव चिन्ह और नई पार्टी के नाम के साथ एक पोस्टर जारी किया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने सोमवार को अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र (Andheri East Constituency) में अगले महीने होने वाले उपचुनाव से पहले शिंदे गुट को ‘बालासाहेबांची शिवसेना' (Balasahebanchi Shiv Sena) यानी बालासाहेब की शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े को 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' नाम आवंटित किया। जिस पर दोनों खेमों ने संतोष जाहिर किया है।

आयोग ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ‘मशाल' चुनाव चिह्न आवंटित किया है। हालांकि आयोग ने शिंदे गुट से मंगलवार सुबह दस बजे तक तीन चुनाव चिह्नों की सूची देने के लिए कहा है। दरअसल शिवसेना के दोनों धड़ों द्वारा मांगा गया 'उगता सूरज' चुनाव चिह्न तमिलनाडु और पुडुचेरी में द्रविड़ मुनेत्र कझगम (द्रमुक) के लिए आरक्षित था। वहीँ, धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए उद्धव गुट को 'त्रिशूल' चुनाव चिह्न के रूप में देने की मांग को खारिज कर दिया। यह भी पढ़े-Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाला मामले में संजय राउत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 17 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

चुनाव आयोग द्वारा 'बालासाहेबांची शिवसेना' नाम आवंटित होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा "आखिरकार बालासाहेब ठाकरे के मजबूत हिंदुत्ववादी विचारों की जीत हुई। हम बालासाहेब के विचारों के उत्तराधिकारी हैं।"

वहीँ, उद्धव ठाकरे के पुत्र व शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा “नया प्रतीक, नया नाम 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' - हमें उद्धव बालासाहेब ठाकरे पर बेहद गर्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में हजारों लोगों की जान बचाई है। हम लोगों के लिए काम करने वाले एक सच्चे ईमानदार सरकार रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा “हर कोई जानता है कि उन्होंने कैसे काम किया है। हमारे नए नाम में हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का भी नाम है। सबसे महत्वपूर्ण बात 'मशाल' (Mashaal) चिन्ह को हम हर घर में गर्व के साथ ले जाएंगे।”