22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी से खफा हुए उद्धव ठाकरे, कहा- सावरकर हमारे भगवान है, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

Uddhav Thackeray Veer Savarkar: सोमवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में भी राहुल गांधी की टिप्पणी की सावरकर वाली टिप्पणी की निंदा की गई है। सामना में लिखा है, कांग्रेस नेता को वीर सावरकर पर इस तरह के बयान देकर कुछ हासिल नहीं होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 27, 2023

uddhav_thackeray_and_rahul_gandhi.jpg

राहुल गांधी को उद्धव ठाकरे ने किया आगाह

Uddhav Thackeray on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बार-बार वीर सावरकर (Veer Savarkar) का अपमान किए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर उनके आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए राहुल गांधी को उनका अपमान नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहा कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को तीनों दलों- शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए बनाया है और इसके लिए एकजुट होकर काम करना जरूरी है। यह भी पढ़े-ठाणे में अवैध धर्मस्थलों के खिलाफ आवाज उठाने पर जान से मारने की धमकी, MNS नेता ने दर्ज कराया केस


सावरकर हमारे भगवान है- ठाकरे

उन्होंने कहा, ‘‘सावरकर हमारे भगवान है, आदर्श हैं और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा। ऐसा कोई बयान न दें जो दरार पैदा करे। सावरकर ने 14 साल तक अंडमान जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान एक प्रतीक है।’’

बीजेपी पर साधा निशाना

मुस्लिम बहुल शहर मालेगांव में रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि जानबूझ कर राहुल गांधी को उकसाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। हालांकि, आपको जानबूझ कर उकसाया जा रहा है। यदि हम इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। 2024 का चुनाव, आखिरी चुनाव होगा।’’

सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि जिनका देश के स्वतंत्रता आंदोलन से कोई संबंध नहीं है, वे लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।

सामना में भी आलोचना

"मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में चले, संजय राउत आपके साथ चले, हम आपके साथ हैं। लेकिन मैं राहुल गांधी को खुलकर बताना चाहता हूं कि यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है। सावरकर हमारे भगवान है, हम उनका अपमान नहीं सहेंगे। हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

वहीँ, सोमवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में भी राहुल गांधी की टिप्पणी की सावरकर वाली टिप्पणी की निंदा की गई है। मालूम हो कि 2019 में महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार बनाने के बाद से ही कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना व एनसीपी गठबंधन में हैं। जबकि एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है।

क्यों खफा हुए उद्धव ठाकरे?

गुजरात में सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।’’ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वीर सावरकर पर सनसनीखेज आरोप लगा चुके है।