
उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर
Shiv Sena Uddhav Thackeray Vanchit Bahujan Aghadi Alliance: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच सोमवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के बीच गठबंधन पर मुहर लगी। इसके तहत आगामी नगर निगम, लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे। जबकि महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी (VBA) में वीबीए के रूप में एक नया साथी भी मिल गया है। इससे एक बात तो स्पष्ट है कि महाविकास अघाडी की ताकत बढ़ गई है और बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में प्रकाश अंबेडकर ने अपनी अनूठी ताकत स्थापित की है। इसलिए पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्होंने कई दलों को वोटों का नुकसान पहुंचाया था। कई जगहों पर उनकी पार्टी वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) दूसरे नंबर पर थी। लिहाजा अब जब महाविकास अघाडी के खेमे में वीबीए भी आ गई है तो बीजेपी और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में हलचल तेज हो गई है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: शिवसेना उद्धव गुट और वंचित बहुजन आघाडी का हुआ गठबंधन, क्या MVA को होगा फायदा?
वंचित बहुजन आघाडी ने 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था। तब वीबीए ने राज्य की 288 में से 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में वीबीए के उम्मीदवार 10 सीटों पर दूसरे नंबर पर थे। वाशिम, लोहा, बुलढाणा, अकोट, बालापुर, अकोला पूर्व, मुर्तिजापुर, परभणी, सोलापुर शहर (उत्तर) और कलमनुरी में वीबीए को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट मिले। कई विधानसभा क्षेत्रों में वीबीए तीसरे नंबर पर भी रही।
कांग्रेस-राकांपा को हुआ था नुकसान
महाराष्ट्र की करीब 21 सीटों पर वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार को जीत और हार के अंतर से ज्यादा वोट मिले हैं। अकोला पूर्व से वीबीए के हरिदास भदे महज 2440 वोटों से हार गए थे। कहा जाता है कि वीबीए के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा कांग्रेस को झटका लगा था।
उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया था। नतीजा यह रहा कि दोनों पार्टियों के विजयी उम्मीदवारों की संख्या घटी और इसका फायदा बीजेपी को हुआ।
लोकसभा की कई सीटों पर वोट काटे
वंचित बहुजन आघाडी ने 47 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी का खाता तक नहीं खुला था। हालांकि तब असदुद्दीन ओवैसी की एमआईएम से गठबंधन कर वंचित बहुजन आघाडी चुनावी रण में उतरी थी। इसलिए औरंगाबाद से एमआईएम के उम्मीदवार इम्तियाज जलील जीत गए थे। दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा की तरह ही लोकसभा में भी वंचित बहुजन आघाडी ने रांकपा और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था। सात लोकसभा सीटों पर दोनों दलों के वोट कटे थे। जबकि खुद प्रकाश अंबेडकर सोलापुर से खड़े हुए तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे को हार का सामना करना पड़ा था।
महाविकास आघाडी की बढ़ेगी ताकत!
वंचित बहुजन आघाडी के चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस और रांकपा को लोकसभा की 7 और विधानसभा की 10 सीटों पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि तब शिवसेना में फूट नहीं पड़ी थी और वह बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, इसलिए ज्यादा झटका नहीं लगा था। कई जगहों पर मत विभाजन होने से बीजेपी को इसका फायदा ही मिला था। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब जब वंचित बहुजन आघाडी भी महाविकास आघाडी का हिस्सा बन चुकी है तो इससे शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और रांकपा को फायदा होगा और बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा।
मराठवाड़ा, विदर्भ में उद्धव गुट को फायदा
चुनावी आंकड़ों को देखें तो प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में विदर्भ और मराठवाड़ा में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए वीबीए से गठबंधन से विदर्भ और मराठवाड़ा में ठाकरे गुट की शिवसेना की ताकत बढ़ेगी। पार्टी में बगावत के बाद विदर्भ में शिवसेना के वजूद पर सवालिया निशान लगने लगे थे। लेकिन अब प्रकाश अंबेडकर के साथ आने से कहा जा रहा है कि ठाकरे गुट में फिर से जान आ जाएगी।
बीजेपी के लिए नई चुनौती!
इस नए गठबंधन की वजह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और रांकपा को जिन सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था, अब आगामी चुनावों में वह नहीं होगा। जबकि बीजेपी और शिंदे गुट को संभावित नुकसान से निपटने के लिए नए सियासी समीकरण बिठाने पड़ेंगे।
इस नए गठबंधन की वजह से विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर कांग्रेस और रांकपा को नुकसान उठाना पड़ा था, अब आगामी चुनावों में वह नुकसान नहीं होगा। जबकि बीजेपी और शिंदे गुट को संभावित नुकसान से निपटने के लिए नए राजनीतिक समीकरण बनाने होंगे।
Published on:
24 Jan 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
हैवानियत की हदें पार: पिता, चाचा और पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, स्कूल की वजह से हुआ पर्दाफाश

