27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी पर शिवसेना का हमला

महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की साथी पार्टी के मुखपत्र ने मोदी से पूछा कि क्या वे पाक अधिकृत कश्मीर में सेना घुसाएंगे या एक और भाषण ठोक कर उसका धिक्कार करेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 25, 2016

shiv sena

shiv sena

मुंबई. शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है। मुखपत्र में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री के लाल किले के भाषण के बाद बयानबाजी करने वाले बलूच नेताओं के खिलाफ पाकिस्तान में केस दर्ज किया गया, अब पीएम मोदी क्या करने वाले हैं? महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की साथी पार्टी के मुखपत्र ने मोदी से पूछा कि क्या वे पाक अधिकृत कश्मीर में सेना घुसाएंगे या एक और भाषण ठोक कर उसका धिक्कार करेंगे।

सामना ने लिखा है कि लाल किले से पीएम मोदी का समर्थन बलूच नेताओं को भारी पड़ रहा है। उन पर पाकिस्तान में केस किए जा रहे हैं, उन्हें जेल में ठूंसा जा रहा है, अब मोदी क्या करेंगे? नेताओं को मुक्त करवाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर मे सेना घुसाएंगे या बलूच नेताओं पर होने वाले दमन के खिलाफ एक और भाषण ठोंककर उसका धिक्कार करेंगे।

कश्मीर में पाक के झंडे
मोदी पर हमला जारी रखते हुए पूछा गया कि हमारे यहां कश्मीर में रोज पाकिस्तान का गुणगान करने वाले हैं। कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं। उनके खिलाफ हम क्या कार्रवाई कर रहे हैं? विदित हो कि लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने अपने भाषण में बलूचिस्तान के उन लोगों को शुक्रिया अदा किया था, जो उनकी लीडरशिप को उम्मीद की नजरों से देखते हैं। अपने भाषण में मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगित के लोगों की भी प्रशंसा की थी और उनका धन्यवाद स्वीकार किया था।

ये भी पढ़ें

image