scriptMaharashtra: गाय को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस पलटी, 1 की मौत, 28 यात्री घायल | Shivshahi bus overturns On Amravati Nagpur Highway while trying to save cow | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: गाय को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस पलटी, 1 की मौत, 28 यात्री घायल

Maharashtra Bus Accident : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की शिवशाही बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।

मुंबईAug 25, 2024 / 04:27 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Bus Accident
Shivshahi Bus Accident : महाराष्ट्र में अमरावती-नागपुर हाईवे पर रविवार को शिवशाही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब नागपुर से अकोला की ओर जा रही महाराष्ट्र परिवहन (MSRTC) की शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम 1778) अमरावती-नागपुर हाईवे पर पलट गई। इसमें 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे में बस चालक भी घायल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

आदित्य ठाकरे के काफिले में शामिल कार का एक्सीडेंट, एक घायल, शिवसेना नेता सुरक्षित

शुरुआती जांच में पता चला कि पशुओं को बचाने के चक्कर में चालक ने पहले बस का संतुलन खो दिया और फिर बस सड़क से नीचे जाकर पलट गई। यह हादसा सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच हुआ है। हादसे की सूचना पाकर नांदगांव पेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिवशाही बस अमरावती-नागपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हुई, देखें वीडियो

वहीँ, दुर्घटनाग्रस्त शिवशाही बस को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बस चालक ने दावा किया कि विपरीत दिशा से गाय और बैल का एक झुंड सड़क पर आ गया था, जिसे बचाने के चलते बस से नियंत्रण छूट गया और बस पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: गाय को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस पलटी, 1 की मौत, 28 यात्री घायल

ट्रेंडिंग वीडियो