
Aaditya Thackeray : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के काफिले की एक कार नासिक में हादसे का शिकार हो गई। आदित्य ठाकरे गुरुवार को नासिक दौरे पर आये हैं। इस दौरान उनके काफिले में शामिल एक वाहन का एक दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) नेता के काफिले में शामिल एक वाहन को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीँ, आदित्य ठाकरे सुरक्षित हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य ठाकरे का काफिला जब मनमाड शहर की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे इस समय महाराष्ट्र के नासिक जिले के दौरे पर हैं और आज उनकी येवला (Yeola) में सभा थी।
इस बीच, एक बाइक सवार ने उनके काफिले की एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। पीछे से कार में टक्कर मारने से कार का शीशा टूट गया और बाइक सवार घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उसमें पार्टी कार्यकर्ता सवार थे।
Updated on:
22 Aug 2024 06:51 pm
Published on:
22 Aug 2024 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
