
Shraddha Murder Case
Shraddha Walkar Murder News: वसई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। दिल्ली में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड (Delhi Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी तरह अब पुलिस की संयुक्त जांच टीम के हाथ मुंबई से अहम जानकारी लगी है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि श्रद्धा की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पुनावाला (Aftab Poonawala) ने 18 मई को की थी। उसी पृष्ठभूमि में दिल्ली पुलिस की एक टीम पालघर जिले के वसई पहुंची है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 28 वर्षीय आफताब ने श्रद्धा वालकर की हत्या के 18 दिन बाद मुंबई से दिल्ली कुछ सामान मंगवाया था। यह सामान पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स (Good Luck Movers and Packers) की मदद से मंगवाया गया था। यह भी पढ़े-Shraddha murder case: 18 अक्टूबर की सुबह 4 बजे बैग और बॉक्स ले जाते दिखा हत्यारा आफताब; देखें CCTV फुटेज
गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स से जुड़े गोविंद यादव से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। नयनगर थाने में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने पूछताछ की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पड़ताल में अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस का कहना है कि, युवती श्रद्धा वालकर की 18 मई को हत्या कर दी गई थी। हत्या के 18 दिन बाद यानी 5 जून को आफताब ने मुंबई से दिल्ली कुछ सामान मंगवाया था. इसकी रसीद भी पुलिस के हाथ लग गई है।
रसीद से पता चला है कि आरोपी आफताब ने अपने वसई (पूर्व) फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में अपना सामान भेजा था। जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला द्वारा कुल 37 आइटम मुंबई से दिल्ली मंगवाए गए थे। ये चीजें वसई से मंगवाई गई थीं। यादव ने कहा कि आफताब ने इस साल जून में उनकी कंपनी के माध्यम से दिल्ली के एक पते पर 20,000 रुपये में घरेलू सामान कुरियर करवाए थे, जिसमें फ्रिज, बर्तन और कपड़े शामिल थे।
आफताब ने ऑनलाइन बुकिंग कराकर संबंधित मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी को काम सौंपा था। गोविंद से पूछताछ में यह मामला सामने आया है। गोविंद ने पुलिस को बताया कि उस वक्त गोविंद खुद अपने गांव में था। उसने दावा किया कि सामान शिफ्ट करने के बाद आफताब से उसकी कोई बातचीत नहीं हुई।
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड में आफताब के नार्को टेस्ट की मांग की है। इस हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की टीम ने रविवार को वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए। आफताब का परिवार बीते 15 दिन से गायब बताया जा रहा है।
Updated on:
21 Nov 2022 10:28 am
Published on:
21 Nov 2022 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
