
भारतीय बाजारों में आजकल कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है और ऐसे में अलग-अलग कपड़ों के ब्रांड भी बाजार में उतर चुके हैं। कुछ कंपनियां सालों पुरानी हैं तो कुछ नई, इन्हीं नई कंपनियों में से एक है SKEWDECK जिसने बहुत ही कम समय में फैशन के बाजार में अपनी अच्छी खासी छाप छोड़ दी है। आज मंहगाई के दौर में SKEWDECK लोगों को सस्ते दाम पर बेहतर क्वालिटी वाले कपड़े उपलब्ध करवा रही है। SKEWDECK नामक इस ब्रांड की शुरुआत रौनक सिंह द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को की गई थी। रौनक का परिवार पिछले 30 वर्षों से इस व्यवसाय में है और वह स्वयं 15 वर्षों से अपने पारिवारिक व्यवसाय में काम कर रहे हैं, जिस कारण उन्हें इस व्यवसाय का अच्छा खासा अनुभव है।
रौनक हमेशा से अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करने के विचार में थे। वह एक ऐसे ब्रांड का निर्माण करना चाहते थे जो बाकी सब से अलग और बेहतर हो। लंबे समय तक मेहनत के बाद उन्होंने इस नए उच्च गुणवत्ता वाले ब्रांड SKEWDECK को लांच किया जो कि इंटरनेट पर कपड़ों की खरीदारी के लिए सबसे अधिक ब्राउज़ किए जाने वाले और अनुशंसित विकल्पों में से एक बन गई है।
आजकल स्ट्रीट फैशन लवर्स के लिए यह ब्रांड उनका पसंदीदा केंद्र बनता जा रहा है। SKEWDECK टी शर्ट, शर्ट, स्कर्ट, जीन्स आदि सभी शैलियों में नवीनतम स्ट्रीट फैशन लुक एक उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध करवाती है जिसके कारण यह तेजी से भारतीयों में लोकप्रिय हो रही है। SKEWDECK पूरे देश में उचित कीमतों के साथ उच्च गुणवत्ता के कपड़े उपलब्ध कराती है जो इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है। रौनक सिंह का यह ब्रांड लेटेस्ट ट्रेंड व उच्च गुणवत्ता के कपड़े बनाकर पूरे भारत में उसकी मुफ्त शिपिंग व डिलीवरी भी करता है।
SKEWDECK सिर्फ 'फैशन' से कहीं अधिक है, सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण कपड़े उपलब्ध कराने के अलावा कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपनी कमाई का 10 प्रतिशत सिख सहायता फाउंडेशन को देगी, जो ओडिशा में एक गैर-लाभकारी संगठन है। कंपनी अपनी ब्रांड प्रतिबद्धता और सामाजिक प्रतिष्ठा के साथ-साथ निस्वार्थ प्रेम और सार्वभौमिक देखभाल की पक्षधर है।
कंपनी के मालिक रौनक सिंह का उद्देश्य SKEWDECK को भारत के प्रीमियम कपड़ों के ब्रांड के रूप में स्थापित करने का है। इसके साथ ही कंपनी ओडिशा, मुंबई और दिल्ली में नए आउटलेट के साथ आ रही है। जिस योजना को सफल बनाने के लिए पूरी टीम भरपूर मेहनत के साथ काम कर रही है। कंपनी के संस्थापक रौनक सिंह का कहना है की उन्हें पूरा भरोसा है कि जल्द ही SKEWDECK सर्वश्रेष्ठ क्लॉथिंग कंपनी के रूप में उभरेगी।
Published on:
20 Oct 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
