31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास के प्रति सहानुभूति दिखाने के आरोप में मुंबई की स्कूल प्रिंसिपल से मांगा इस्तीफा, बोलीं- मैंने कुछ गलत नहीं किया

Somaiya School Vidyavihar : स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर बात करने से इनकार कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 02, 2024

Somaiya School Parveen Shaikh dismissed

Parveen Shaikh Somaiya School Row : मुंबई में एक स्कूल प्रिंसिपल को इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक-कमेंट करना भारी पड़ा है। कथित तौर पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है। यह मामला मुंबई के विद्याविहार के सोमैया स्कूल का है। प्रिंसिपल परवीन शेख (Parveen Shaikh) पर आरोप है कि वह न केवल आतंकी संगठन हमास के प्रति सहानुभूति रखती हैं, बल्कि हिन्दू विरोधी भी हैं।

सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख ने अपने पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। शेख ने आरोप लगाया है कि उनसे स्कूल प्रबंधन ने पद छोड़ने के लिए कहा है और ऐसा नहीं करने पर मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। शेख ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को आगे ले जाने में उन्होंने शत प्रतिशत प्रयास किया है।

यह भी पढ़े-20 साल बाद संजय निरुपम की होगी ‘घर वापसी’, 3 मई को शिंदे की शिवसेना करेंगे ज्वाइन

क्या है आरोप?

मिली जानकारी के मुताबिक, एक वेबसाइट ने हाल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि जिसमें दावा किया गया था कि परवीन शेख ने एक्स अकाउंट से पिछले कुछ दिनों में फिलिस्तीन और हमास के प्रति सहानुभूति दिखाने वाले कई पोस्ट को लाइक और कमेंट किया था। उन्होंने बीजेपी, पीएम मोदी और हिंदू धर्म के अपमान से जुड़े पोस्ट को भी लाइक किया है।

यह मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने परवीन शेख से इस्तीफा देने को कहा है। साथ ही स्कूल प्रबंधन ने उनसे कहा कि यह फैसला उनके लिए भी कठिन है। वह पिछले 12 सालों से इस स्कूल में काम कर रही हैं और पिछले 7 साल से स्कूल की प्रिंसिपल हैं।

बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को प्रिंसिपल परवीन शेख से जुड़ी खबर प्रकाशित होने के बाद 26 अप्रैल को स्कूल प्रबंधन ने बैठक बुलाई और उन्हें इस्तीफा देने को कहा। लेकिन शेख ने जब कुछ दिन बीत जाने के बाद भी इस्तीफा नहीं दिया तो उन पर पड़ छोड़ने के लिए दबाव डाला जाने लगा।

परवीन शेख ने कहा, मैं लोकतांत्रिक देश में रहती हूं और मुझे मुझे बोलने की आजादी है। सोमैया स्कूल की राजनीतिक विषयों पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करने को लेकर कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा, मार्च में हुई एक बैठक में यह स्पष्ट किया गया था कि स्कूल कर्मचारियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति है।

उधर, स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया और स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।