
प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे कैंप के नेताओं की खिंचाई की
Priyanka Chaturvedi on Sonu Nigam Attack:
मुंबई के चेंबूर इलाके (Chembur News) में सोमवार रात एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम से धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई भी की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि सोनू निगम की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपी का नाम स्वप्निल फटरपेकर (Swapnil Phaterpekar) बताया जा रहा है। स्वप्निल चेंबूर से शिवसेना उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर (MLA Prakash Phaterpekar) का बेटा है।
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, लाइव कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रहा था कि एक व्यक्ति स्वप्निल प्रकाश ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने मेरे साथ मौजूद हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। इस दौरान मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। मैंने मामला दर्ज करवाया है ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में न सोचें। यह भी पढ़े-देश में सभी संस्थाएं खत्म हो गई, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से आखिरी उम्मीद- संजय राउत
डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत ने कहा, लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया। आपत्ति के बाद शख्स ने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य लोगों को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। जिस वजह से एक शख्स घायल हो गया। उन्होंने कहा, घायल व्यक्ति की पहचान रब्बानी के तौर में हुई है।
चेंबूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिवसेना (उद्धव गुट) नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बताया कि स्थानीय विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए सोनू निगम के कॉन्सर्ट के बाद उनके पास पहुंचा, लेकिन सोनू निगम के बॉडी गार्ड ने अनजान शख्स होने के चलते सेल्फी लेने से रोक दिया।
चतुर्वेदी ने कहा "बाद में बॉडीगार्ड और विधायक के बेटे के बीच मामूली हाथापाई हुई, जिसके कारण एक या दो लोग मंच से गिर गए। इस बीच, पूर्व-बीएमसी कॉर्पोरेटर व विधायक की बेटी ने हस्तक्षेप किया और उन्हें रोक दिया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसलिए यह कोई हमला नहीं है।"
यहां देखियें घटना का वीडियो-
Published on:
21 Feb 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
