1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई सरकारी बस, 4 लोगों को कुचला, कई वाहनों को मारी टक्कर

ST Bus Accident : महाराष्ट्र में एसटी बस का ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 20, 2025

Bus Accident in Pune

File Photo

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपडा शहर में स्वस्तिक टॉकीज परिसर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र राज्य परिवहन (एसटी) की एक बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों को कुचलते हुए एक रिक्शा से जा टकराई।

मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में रवींद्र बहारे (40 वर्ष) और सोनू रशीद पठान (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिता बहारे और शाकीर शेख गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को चोपडा उपजिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े-मानसून से पहले महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, इमारत का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद बस ने पहले बाइक सवारों को रौंदा और फिर एक ऑटो रिक्शा को भी टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि चारों लोग बुरी से घायल हो गए थे।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक चंद्रकांत सोनवणे भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था और मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

यह हादसा एक बार फिर से एसटी बसों की तकनीकी जांच और रखरखाव की जरूरत पर सवाल खड़े करता है। यात्रियों की मांग है कि एसटी बसों की नियमित जांच हो, ताकि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।