
11वीं प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों का असमंजस बरकरार
मुंबई. राज्य में 11वीं की ऑनलाइन प्रक्रिया में अभी भी गड़बड़ी जारी है। छात्रों में असंमजस इस कदर हावी हो गया है कि उन्हें प्रवेश को लेकर ज्यादा कुछ समझ में ही नहीं आ रहा। 11वीं प्रवेश प्रक्रिया की जो सूची पांच जुलाई को शाम पांच बजे तक तक घोषित होनी थी, उसे रात 11 बजे घोषित किया गया। वहीं राज्य बोर्ड के परिणाम अपेक्षाकृत कमजोर होने के कारण नामांकन के प्रति विद्यार्थियों की रुचि कम हो गई है। इसके चलते जहां सीबीएसई, आईसीएसई व आईजीसीएसई बोर्ड के एक हजार 487 छात्रों में से 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंकों के साथ 1,186 सीटों को सुरक्षित करने का मौका मिला तो वहीं इसमें राज्य बोर्ड के सिर्फ 301 छात्र ही शामिल हुए हैं।
राज्य बोर्ड के 20,190 छात्र शामिल
95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों में से सिर्फ 20 प्रतिशत सीटों पर ही राज्य मंडल के विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है। सामान्य सूची में एक लाख 85 हजार 173 छात्र हैं, जिसमें राज्य बोर्ड के एक लाख 68 हजार 991 छात्र हैं। वहीं कुल 1,85,173 में से आट्र्स के लिए 17,301 कॉमर्स के लिए 1,17,275, सायंस ब्रांच के लिए 49,543 और एचएसवीसी के लिए 1,354 छात्रों शामिल हैं। इस सामान्य मेरिट सूची में 80-90 प्रतिशत के बीच 24,926 छात्र हैं। इसमें राज्य बोर्ड के केवल 20,190 छात्र हैं।
छात्रों को सही जानकारी का इंतजार
छात्र 11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी से सामान्य सूची देख सकते हैं। अगर छात्र अभी भी अपना आवेदन बदलना चाहते हैं, तो उन्हें सोमवार तक जरूरी दस्तावेज के साथ उपनिदेशक कार्यालय जाना होगा। सामान्य सूची को पांच बजे की बजाय रात 11 बजे प्रसारित करने से छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी का माहौल है। मुंबई को विभागीय कार्यालय की ओर से भी अभिभावकों को इस संबंध में कोई उचित जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए अभिभावकों और छात्रों का कहना है कि मुंबई उप-विभागीय कार्यालय की ओर से 11वीं ऑनलाइन प्रवेश के लिए उचित और सटीक जानकारी प्रदान की जाए।
52 प्रतिशत से अधिक छात्र मैदान में
80 से 90 प्रतिशत छात्रों को नामांकन प्रक्र्रिया में शामिल कराया गया, लगभग 80 प्रतिशत छात्र राज्य बोर्ड के हैं। वहीं 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वालों की संख्या की वजह से राज्य बोर्ड के केवल 20 प्रतिशत का ही प्रवेश होगा। जबकि 90 से 94.99 प्रतिशत पाने वाले 6,607 छात्र हैं। वहीं राज्य बोर्डों के 3,154, आईसीएसई बोर्ड के 4,146, सीबीएसई के 1,960 और आईजीसीएसई के 162 छात्र हैं। 90 से 94 प्रतिशत में राज्य बोर्ड के 52 प्रतिशत से अधिक छात्र मैदान में हैं।
Published on:
08 Jul 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
