24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनैना केजरीवाल का कैंसर से निधन, 3 साल लड़ने के बाद हारी जिंदगी की जंग

Sunaina Kejriwal Death : सुनैना केजरीवाल का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 53 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 07, 2024

Sunaina Kejriwal Death Cancer

Sunaina Kejriwal Demise : कमलनयन बजाज हॉल और आर्ट गैलरी (Kamalnayan Bajaj Hall and Art Gallery) की निदेशक सुनैना केजरीवाल का कैंसर से निधन हो गया है। कैंसर से तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद सुनैना ने शनिवार को मुंबई में आखिरी सांस ली। वह 53 वर्ष की थीं।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुनैना केजरीवाल के परिवार में उनके पति केदारा कैपिटल के संस्थापक मनीष केजरीवाल (Manish Kejriwal) और उनके बेटे आर्यमान और निर्वाण हैं। उद्योगपति राहुल बजाज (Rahul Bajaj) की बेटी सुनैना के दो भाई राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) और संजीव बजाज (Sanjiv Bajaj) पुणे में रहते हैं।

सुनैना को कला का शौक था। उन्होंने पुणे के एसएनडीटी कॉलेज से टेक्सटाइल्स में विशेषज्ञता के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की और फिर मुंबई के सोफिया कॉलेज से एक साल का सिल्क स्क्रीन प्रिंटिंग कोर्स किया।

यह भी पढ़ें-Ratan Tata की हालत गंभीर नहीं! खुद उद्योगपति ने खबर को बताया ‘अफवाह’

उन्होंने मुंबई के भाऊ दाजी लाड संग्रहालय (Bhau Daji Lad Museum) से 'द हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट - मॉडर्न एंड कंटेम्परेरी एंड क्यूरेटोरियल स्टडीज' में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम किया।

कमलनयन बजाज हॉल और आर्ट गैलरी के निदेशक के रूप में कार्य करने के अलावा सुनैना वाईपीओ (YPO) और ईओ प्लेटिनम (EO Platinum) की एक सक्रिय मेंबर थीं।