उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, चुनाव आयोग के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार
मुंबईPublished: Feb 22, 2023 05:02:48 pm
Supreme Court Refuse To Stay Election Commission Order: सुप्रीम कोर्ट ने पुणे के चिंचवाड़ और कस्बा पेठ उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट को 'शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)' नाम और 'जलता मशाल' प्रतीक का उपयोग करने की अनुमति दी है।


उद्धव ठाकरे को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को चुनाव आयोग (Election Commission) के उस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) को असली शिवसेना (Shiv Sena) के रूप में मान्यता दी गई थी। उद्धव ठाकरे खेमे (Uddhav Thackeray) की तरफ से शीर्ष कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती दी गई थी और मांग की गई थी की शिंदे गुट को 'शिवसेना' नाम और पार्टी का चिन्ह ‘धनुष-बाण’ का उपयोग करने से तत्काल रोका जाये।