31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार के गढ़ बारामती में सुप्रिया सुले का बैनर फाड़ा, गरमाया सियासी माहौल

Supriya Sule vs Sunetra Pawar in Baramati: शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 12, 2024

sharad_pawar_and_supriya_sule.jpg

शरद पवार और सुप्रिया सुले

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके चलते इच्छुक उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुट गये हैं। इस बार महाराष्ट्र की बारामती सीट (Baramati Election) पर सबकी नजर टिकी हुई है। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती से बेटी सुप्रिया सुले को फिर से उम्मीदवार बाया है। दूसरी तरफ वरिष्ठ पवार के भतीजे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवारी मिलना तय माना जा रहा है। इसलिए यहां भाभी बनाम ननद की सियासी लड़ाई होने की उम्मीद है।

शरद पवार और अजित पवार खेमे के लिए बारामती का चुनाव नाक का सवाल बन गया है। दोनों गुटों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच, बारामती लोकसभा क्षेत्र के भोर तालुका के उत्रौली में सुप्रिया सुले की तस्वीर और चुनाव चिन्ह (तुरही) वाला प्रचार फ्लेक्स (बैनर) किसी ने फाड़ दिया। इससे बारामती में राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका है। यह भी पढ़े-विपक्ष में तनातनी! सीट बंटवारे पर बातचीत बेनतीजा, फिर भी 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने सुले का बैनर फाड़ दिया है, साथ ही बैनर में लगी शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की तस्वीर भी फाड़ी गई है। इससे बारामती का सियासी पारा चढ़ने की संभावना है। हालांकि बैनर फटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद एनसीपी (शरद पवार) के कार्यकर्ताओं ने उसे हटा दिया है।

दो दिन पहले पुणे के भोर तालुका में महविकास अघाडी ने बड़ी सभा की थी। जिसमें शरद पवार ने सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार भी घोषित किया। इसके अलावा विधायक संग्राम थोपटे ने सुप्रिया सुले को समर्थन देने का फैसला किया। बारामती से अभी सुप्रिया सुले एनसीपी सांसद है।


खबर है कि महायुति गठबंधन से सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार होंगी। साथ ही सुनेत्रा पवार ने बारामती का दौरा भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर सुनेत्रा पवार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसी परिसर में सुले का बैनर लगा था। यह भी पढ़े-शरद पवार का ऐलान, बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुप्रिया सुले, भाभी सुनेत्रा से होगी टक्कर?

इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कहीं विरोधियों ने ही बैनर तो नहीं फाड़े। इसके चलते महाविकास अघाडी के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। इसके चलते बारामती में घमासान तेज होने के आसार है।