
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर साधा निशाना
Supriya Sule Wealth: एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की हाल ही में आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकपा) की सांसद सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति में दस वर्षों में 173 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि रांकपा अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एडीआर की रिपोर्ट को ख़ारिज कर दिया है।
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘बारामती से रांकपा पार्टी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये थी. जो 2019 में 173 फीसद बढ़कर 140.88 करोड़ रुपये हो गयी।’’ एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से निर्वाचित हुए 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसमें सबसे अधिक इजाफा बीजेपी सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई। यह भी पढ़े-आदित्य ठाकरे ने CM शिंदे को दिया अपने सामने चुनाव लड़ने का चैलेंज, तो दीपक केसरकर ने कर दिया बड़ा खुलासा
हालांकि, रांकपा सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया है कि उनकी संपत्ति नहीं बढ़ी है। साथ ही सुले ने चुनौती दी है कि उनकी संपत्ति के कागजातों की जांच की जाये। जिससे सच सबके सामने आ जाये। पत्रकारों ने आज जब उनसे इसको लेकर सवाल पूछा तो सुप्रिया सुले ने कहा कि रिपोर्ट में बताई गई मेरी संपत्ति की जानकारी सही नहीं है। मेरी संपत्ति में इजाफा नहीं हुआ है, चाहे तो संपत्ति के दस्तावेज देख लीजिये।
एडीआर रिपोर्ट के अनुसार जिगाजिनागी के पास 2009 में करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये और 2019 में 50.41 करोड़ रुपये हो गयी। बीजेपी नेता की संपत्ति कुल 4189 फीसदी का इजाफा हुआ।
Published on:
05 Feb 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
हैवानियत की हदें पार: पिता, चाचा और पड़ोसी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, स्कूल की वजह से हुआ पर्दाफाश

