
महाराष्ट्र में समुद्र तट के पास दिखी संदिग्ध नाव, तलाश जारी (File Photo)
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट के करीब एक संदिग्ध नाव (बोट) दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोरलई किले के पास समुद्र में एक संदिग्ध बोट देखा गया, जिसके बाद पूरे तटीय क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और उस बोट कि तलाश कर रह रहीं हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह संदिग्ध बोट भारतीय नौसेना के रडार पर दिखी थी, जिसके बाद रायगढ़ पुलिस, नौसेना और कोस्ट गार्ड की संयुक्त टीमें इसकी तलाश में जुट गई हैं। यह संदिग्ध बोट रायगढ़ के रेवदांडा तट (Revdanda Coast) से करीब दो नॉटिकल माइल दूर कोरलई किले के पास रडार पर नजर आई थी। रविवार रात से ही बोट कि तलाश जारी है। हालांकि तलाशी अभियान में बोट का कोई सुराग नहीं मिला है।
सुबह होते ही तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया, लेकिन वह बोट अब उस स्थान पर नहीं मिली। इसके बाद नेवी के हेलिकॉप्टर की मदद से समुद्र में गश्त शुरू की गई है। माना जा रहा है कि बोट अब गहरे समुद्र में चली गई है।
अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध बोट संभवतः पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रडार पर इसकी हरकतें असामान्य थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में संदिग्ध नावों के जरिए तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं। ऐसे में किसी भी अनजान नाव का इस तरह समुद्री क्षेत्र में पाया जाना गंभीर मामला माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर हाल में उस बोट को खोज निकालने के प्रयास में लगी हुई हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। इसके साथ ही तटीय इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है और हर समुद्र में होने वाली हर हलचल पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Updated on:
07 Jul 2025 01:23 pm
Published on:
07 Jul 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
