8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी पर आतंकी हमला हो सकता है! मुंबई पुलिस को आया कॉल, एक संदिग्ध हिरासत में

PM Modi Threat : मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी कॉल करने वाले की जांच कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 12, 2025

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: 55 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया जा रहा सभा स्थल, कलर कोडिंग पार्किंग… 150 टॉयलेट और 5 हेलीपेड की सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयीं। हालांकि मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकीभरा कॉल फर्जी है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।   

अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को इस संबंध में धमकी भरा कॉल आया, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि विदेश यात्रा पर गए पीएम मोदी पर आतंकी हमला हो सकता है। आतंकवादी पीएम मोदी के विमान को निशाना बना सकते हैं। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया और जांच शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े-फडणवीस की सुरक्षा में 200 कमांडो... किम जोंग से खतरा है क्या? संजय राउत ने क्यों कही ये बात

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स को मुंबई के चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पहले भी आ चुका है ऐसा कॉल

पिछले साल नवंबर में मुंबई पुलिस को फोन कर पीएम मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने के आरोप में 34 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि जांच में पता चला कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में धमकी से संबंधित एक फोन आया था। यह फोन पश्चिमी उपनगर के अंबोली से आया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम भेजी गई और फोन करने वाली महिला का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़े-PM मोदी को बचा लो… जान को खतरा है! इंजीनियर के फोन ने मचाई खलबली, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला मानसिक रूप से अस्थिर थी। महिला के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं था।