
अकोला में हिंसा
Thane Ambernath News: मुंबई से सटे ठाणे जिले में घर से स्कूल जाने के लिए निकले चार बच्चों के लापता होने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि सभी लापता बच्चे अलग-अलग इलाकों में रहते है और एक ही स्कूल में पढ़ते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
शिवाजी नगर पुलिस थाने (Shivaji Nagar Police Station) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अंबरनाथ शहर में हुई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया। यह भी पढ़े-बॉयफ्रेंड ने की हैवानियत की हदें पार! प्रेमिका के बच्चे को उबलते पानी में डुबोकर मारा, गिरफ्तार
एक अधिकारी ने बताया कि कल सुबह करीब सात बजे 14-15 साल के उम्र के बच्चे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले। पुलिस के अनुसार चारों स्कूल नहीं पहुंचे और तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा हैं। बच्चों के परिजनों ने उन्हें अंबरनाथ और आस-पास के इलाकों में ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन बच्चे नहीं मिले।
घटना का खुलासा तब हुआ जब एक बच्चे के शिक्षक ने उसके परिजनों को फोन कर बताया कि उनका बच्चा स्कूल नहीं आया है। जब उसके माता-पिता बच्चे के स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि तीन अन्य बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं। इसके बाद चारों बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही हैं।
Published on:
25 Apr 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
