
प्रतीकात्मक तस्वीर
Fake GST Invoice Racket: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) ने मुंबई से सटे ठाणे जिले में करोड़ों के जीएसटी फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। भिवंडी में छापेमारी करते हुए 41 करोड़ का फर्जी बिल पकड़ा है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई जोन में पकड़ा गया यह नकली जीएसटी चालान रैकेट फर्जी बिल के जरिये लगभग 18 करोड़ रुपये के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने की फ़िराक में था। एक बयान में कहा गया है कि एमएम बिल्डकॉन के मालिक लम्बोदर को गुरुवार को सीजीएसटी अधिनियम (CGST Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़े-Mumbai Local Train: ठाणे-कलवा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का विरोध प्रदर्शन, AC लोकल रोकी, सेंट्रल लाइन लड़खड़ाई
खुफिया इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी भिवंडी कमिश्नरी की शाखा ने फर्म के खिलाफ जांच शुरू की। जांच के दौरान नकली फर्म का पता चला, जो फर्जी जीएसटी बिल के जरिये सरकार को करोड़ों रूपये का चूना लगा रहा था।
आरोपी मालिक ने बताया कि उसने 2018 में उक्त पंजीकृत परिसर को खाली कर दिया था। लेकिन उसके नाम पर अब तक बिल बनाये जा रहे थे। जांच में पता चला कि उक्त परिसर को छोड़कर फर्म के पास जीएसटी के तहत कोई अन्य पंजीकृत परिसर नहीं है। लेकिन आरोपी अपने सभी लेनदेन यानी बिक्री और खरीद के बिल पर वहीँ पते का उपयोग करता था।
यह मामला टैक्स धोखाधड़ी करने वालों और फर्जी आईटीसी नेटवर्क के खिलाफ सीजीएसटी मुंबई जोन द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान का हिस्सा है। पिछले एक साल में सीजीएसटी भिवंडी कमिश्नरी द्वारा यह 16वीं गिरफ्तारी है।
सीजीएसटी अधिकारी संभावित धोखेबाजों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए डेटा विश्लेषण और नेटवर्क विश्लेषण टूल का उपयोग कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि सीजीएसटी अधिकारी आने वाले दिनों में टैक्स चोरों के खिलाफ इस अभियान को और तेज करेंगे।
Published on:
19 Aug 2022 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
