19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: घोड़बंदर रोड पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, 1 की मौत, कई घंटे चला बचाव अभियान

Thane Ghodbunder Road: ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के अधिकारी ने कहा, मृतक की पहचान माजिद खान के तौर पर हुई है। मृतक ड्राइवर अपने कंटेनर ट्रक में राजस्थान से 10 टन कपड़ा सामग्री लेकर आ रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 15, 2023

Truck driver killed in road accident in Thane

ठाणे में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

Truck Accident: मुंबई से सटे ठाणे जिले (Thane News) में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार तड़के व्यस्त घोड़बंदर रोड (Ghodbunder Road) पर हुआ। पुलिस ने बताया कि घोड़बंदर रोड पर हुई दुर्घटना में गुजरात के 40 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में एक कंटेनर ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के अधिकारी ने कहा, मृतक की पहचान माजिद खान के तौर पर हुई है। अधिकारी ने आगे बताया कि मृतक ड्राइवर अपने कंटेनर ट्रक में राजस्थान से 10 टन कपड़ा सामग्री लेकर न्हावा शेवा (Nhava Sheva) आ रहा था। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में अगले 5 दिन होगी झमाझम बारिश, कोंकण और विदर्भ के लिए चेतावनी जारी

अधिकारी ने बताया कि आज रात लगभग सवा दो बजे माजिद खान की कंटेनर एक अन्य ट्रक से टकरा गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के कारण यातायात करीब दो घंटे तक रुका रहा और वाहनों को सर्विस रोड की ओर डाइवर्ट किया गया। बचाव अभियान कई घंटों तक चला और बाद में सड़क को यातायात के लिए खोला गया।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 2022 में सड़क हादसों में 15,224 लोगों ने जान गंवाई। इनमें से 57 प्रतिशत लोग दोपहिया या तिपहिया वाहनों पर सवार थे। वहीँ, पैदल चलने वाले 21 प्रतिशत लोग हादसों का शिकार हुए। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कई सड़क हादसों की वजह ‘रोड हिप्नोटिज्म’ होती है। इसे ‘व्हाइट लाइन फीवर’ भी कहा जाता है। इसमें वाहन चलाते समय व्यक्ति एक ऐसी मानसिक स्थिति में पहुंच जाता है, जिसमें उसे आसपास की चीजों का कोई आभास नहीं होता और वह बिना कुछ एहसास किए वाहन चलाता चला जाता है।