
ठाणे में कई महिलाओं को वेश्यावृत्ति से बचाया गया
Prostitution Racket Busted in Thane: मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक और देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। ठाणे क्राइम ब्रांच ने महिलाओं को जिस्म फ़रोशी के कारोबार में धकेलने के आरोप में महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।
डीसीपी (क्राइम) शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी महिला देह व्यापार के लिए कुछ महिलाओं को बेचने के लिए आने वाली है। तदनुसार, पाटिल ने क्राइम ब्रांच यूनिट-5 के वरिष्ठ निरीक्षक विकास घोडके (Vikas Ghodke) को कार्रवाई के निर्देश दिए। यह भी पढ़े-मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आरती मित्तल के बाद एक्ट्रेस सुमन कुमारी गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी घोडके ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और घोडबंदर रोड (Ghodbunder Road) पर एक मॉल के पास महिला को फंसाने के लिए एक नकली ग्राहक भेजे। फिर प्लानिंग के मुताबिक डील तय हुई, जिसके बाद सादे कपड़े पहने पुलिस अधिकारियों ने महिला को दबोच लिया।
पुलिस ने कहा कि बचाई गई सभी महिलाएं 18 साल से अधिक उम्र की है और उन्हें शेल्टर होम भेजा गया है। जबकि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की पहचान विले पार्ले (Vile Parle) निवासी 46 वर्षीय मनीषा परशुराम पांचाल (Manisha Parshuram Panchal) के तौर पर हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेक्स रैकेट को मैसेजिंग एप्लिकेशन की मदद से चलाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी महिलाओं की तस्वीरें उसी ऐप से कस्टमर्स को भेजती थी और 10 हजार रुपये में डील तय करती थी। बाद में सौदा तय होने के बाद महिलाओं को कस्टमर्स के बताये जगहों पर भेजा जाता था।
अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 370 (2), 370 (3) और 34 और पीआईटीए अधिनियम (PITA Act) के तहत कसरवडवली (Kasarwadavali News) पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
24 Apr 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
