19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई लोकल ट्रेन में 19 वर्षीय युवती को आया अटैक, दो महिला टीसी ने बचाई जान!

Thane News: ठाणे में दो महिला टिकट चेकर्स (Ticket Checkers) की तत्परता से एक 19 वर्षीय महिला यात्री की जान बच गई। घटना शनिवार (7 जनवरी) को ठाणे स्टेशन (Thane Station) के पास एक ट्रेन में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 08, 2023

thane_station_tc.jpg

19 वर्षीय यात्री को लोकल ट्रेन में आया अटैक

Mumbai Local Train: मुंबई से सटे ठाणे में सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की दो महिला टिकट चेकर्स (Ticket Checkers) की तत्परता से एक 19 वर्षीय महिला यात्री की जान बच गई। घटना शनिवार (7 जनवरी) को ठाणे स्टेशन (Thane Station) के पास एक ट्रेन में हुई। ठाणे रेलवे स्टेशन के पास लोकल ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री को तेज दर्द होने लगा।

संयोग से उसी लोकल ट्रेन में टिकट चेकर दीपा वैद्य (Deepa Vaidya) और जैन मार्सेला (Jain Marcella) भी टिकट चेक कर रहीं थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों रेलवे कर्मचारी हरकत में आ गए। उन्होंने तुरंत स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी। फिर महिला को ठाणे के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर मौजूद आपातकालीन चिकित्सा क्लिनिक में ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने युवती के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था करवाई। यह भी पढ़े-मुंबई के सेंट माइकल चर्च के कब्रिस्तान में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने, गिरफ्तारी के प्रयास जारी

चूंकि यात्री की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे जीआरपी और एक अन्य यात्री की मदद से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां समय पर इलाज मिलने की वजह से युवती की जान बच गई. उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री को पहले से कुछ बीमारी थी। उसे सिविल अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया और जांच में पता चला कि उसे हल्का दौरा पड़ा था। रेलवे द्वारा युवती के माता-पिता को इसकी सूचना दे दी गई। युवती की मां तत्काल अस्पताल पहुंची और उन्होंने दोनों महिला टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया।