
ठाणे के घोड़बंदर रोड पर खंभे से टकराई कार
Manpada Ghodbunder Road, Ulhasnagar News: मुंबई से सटे ठाणे जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बुधवार को जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों को जान गंवानी पड़ी है। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारियों ने बताया कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि कार सवार 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे शहर के घोड़बंदर रोड के मनपाड़ा इलाके में एक चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद कार बिजली के एक खंभे से टकरा गई। यह भी पढ़े-Buldhana: फेल करने की धमकी देकर छात्रों से लैब में किया गंदा काम, मिलिट्री स्कूल का टीचर बर्खास्त, FIR दर्ज
अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, आरडीएमसी की टीम और फायर फ्रिगेड मौके पर पहुंचे। फिर पीड़ितों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया। चिकित्कों ने मुलुंड निवासी पदम मेनगानी को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कपूरबावड़ी पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
वहीँ, उल्हासनगर मध्य थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अफसर शेख की मौत हो गई। हादसे के बाद कार एक पेड़ से जा टकराई थी।
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग नशे में थे। घटना के बाद वह मौके से भाग रहे थे तो कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
01 Mar 2023 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
