25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाणे: मीरा रोड में ऑटो रिक्शा से चलाया जा रहा था सेक्स रैकेट, 2 महिलाओं को बचाया गया, 1 गिरफ्तार

Thane Autorickshaw Sex Service Racket Busted: पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपी मोबाइल भुगतान सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों से पैसे लेते थे और उनके लिए होटल के कमरे बुक करते थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 11, 2023

sex_racket_busted_in_maharashtra.jpg

मीरा भयंदर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

Mira Road Prostitution Racket Busted: मुंबई (Mumbai News) से करीब ठाणे जिले के मीरा रोड (Mira Road News) में ऑटो रिक्शा (Autorickshaw Crime) सेक्स सर्विस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मीरा रोड में कथित तौर पर ऑनलाइन देह व्यापार चलाने वाले दो लोगों की तलाश कर रही है। जबकि मामले में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपी मोबाइल भुगतान सेवाओं के माध्यम से ग्राहकों से पैसे लेते थे और उनके लिए होटल के कमरे बुक करते थे। उसके बाद महिलाओं को एक ऑटोरिक्शा में होटल के उसी कमरे में भेजा जाता था। यह भी पढ़े-सोने का दांत बना सुराग, 15 साल बाद पकड़ा गया ठग प्रवीण जडेजा, मुंबई में मालिक को लगाया था चूना

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऑनलाइन देह व्यापार चलाने वाले को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और नकली ग्राहक बनकर बुकिंग करवाई। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस (Mira Bhayandar-Vasai Virar) के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने बताया कि ऑटो चालक को बुधवार को तब गिरफ्तार किया गया, जब वह दो महिलाओं को लेकर होटल पहुंचा था।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है। जबकि दोनों महिलाओं को रेस्क्यू होम भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।