19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: ठाणे लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 7, मृतकों के परिवार ने मांगी मदद

Thane Building Lift Collapsed: मृतक मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारीदास (38) के रूप में की गई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 11, 2023

thane_building_lift_collapsed.jpg

ठाणे में लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत

Runwal Building Lift Collapses: मुंबई के करीब ठाणे शहर के बालकुम इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में साथ लोगों की मौत हो गयी। घोड़बंदर रोड पर स्थित 40 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में चार मजदूर बिहार के निवासी है।

ठाणे नगर निगम (TMC) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि रविवार को निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर तीन स्तरीय भूमिगत पार्किंग (Underground Parking) में जा गिरी। यह हादसा शाम में करीब सवा पांच बजे हुआ। 40वीं मंजिल से आ रही लिफ्ट अचानक 13वीं मंजिल से नीचे गिर गयी। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह लिफ्ट की सहायक केबल में से एक केबल का टूटना बताया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है। यह भी पढ़े-Thane Bandh: सीएम के गृह जिले तक पहुंची मराठा आंदोलन की आग, सोमवार को बुलाया बंद, बड़े दलों का समर्थन

बताया जा रहा है कि इमारत की वाटर प्रूफिंग का काम चल रहा है और सभी मजदूर लिस्ट से नीचे आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अंडरग्राउंड पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई। यह इमारत रुनवाल ग्रुप (Runwal Group Company) से संबंधित है। कंपनी ने दावा किया है कि दुर्घटनाग्रस्त लिफ्ट की हालत अच्छी थी और इसका मेंटेनेंस का काम हाल ही में किया गया है।

मृतक मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारीदास (38) के रूप में की गई है। जबकि दो की शिनाख्त की जा रही है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों में चार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। मजदूर पिछले हफ्ते ही गां से मुंबई आये थे। मृतक मजदूरों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए शवों को महाराष्ट्र से लाने के लिए पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।