20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के सिर पर मारी बैट, फिर 6 और 8 साल के बच्चों पर किया वार, ठाणे में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

Thane Crime: शादी के कुछ साल बाद महिला पति की शराब पीने की आदत से तंग आकर अलग रह रही थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 21, 2023

thane_murder.jpg

ठाणे में ट्रिपल मर्डर, आरोपी पति फरार

Triple Murder: मुंबई के करीब ठाणे शहर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गयी है। पति ने पहले अपनी पत्नी के सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दो बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। यह दिल दहलाने वाली घटना कासारवडवली में हुई है। आरोपी अमित धर्मवीर बागडी फरार है।

जानकारी के मुताबिक, 29 साल के आरोपी अमित बागडी ने गुरुवार को अपनी पत्नी और दो बच्चों की क्रिकेट बैट से हत्या कर दी। ठाणे पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के बाद से आरोपी अमित फरार है। वह पिछले तीन दिनों अपने भाई विकास धर्मवीर बागडी के साथ रह रहा था। यह भी पढ़े-क्रिसमस, न्यू ईयर का जश्न मनाने जा रहे हैं गोवा? जानें कितना है कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 का खतरा

आरोपी हरियाणा के खरडालीपुर का मूल निवासी है। वह तीन-चार दिन से ठाणे में अपने भाई के पास रह रहा था। आरोपी शराब पीने का आदी है और कोई काम भी नहीं करता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या घरेलू कारणों से हुई है। उसने पहले अपनी 24 वर्षीय पत्नी भावना बागडी की हत्या की। इसके बाद छह साल की बेटी खुशी और 8 साल के बेटे अंकुश की हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शादी के कुछ साल बाद भावना पति अमित की शराब पीने की आदत से तंग आकर अलग हो गई थी। हाल ही में वह अपने दोनों बच्चों के साथ ठाणे शहर में आ गई और अमित के भाई विकास (देवर) के घर में रह रही थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और बीते कुछ दिन से भाई के घर आया था और वहीं रह रहा था। आज सुबह जब विकास काम पर चले गया तो आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। करीब साढ़े 11 बजे जब देवर लौटा तो उसने भाभी और दोनों बच्चे को मृत पाया।