
मुंबई के हजारों घरों में नहीं आया पानी!
Water Cut in Thane: मुंबई से सटे ठाणे जिले के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के लिए पानी की कटौती होने वाली है। ठाणे के घोड़बंदर रोड, मुंब्रा, कलवा, वर्तक नगर, श्रीनगर, समता नगर, इटरनिटी, जॉनसन आदि इलाकों में रहने वाले लोगों को शुक्रवार और शनिवार को पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण मरम्मत कार्य करने के लिए ठाणे नगर निगम (TMC) कई इलाकों में पीने के पानी की कटौती करेगा।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने बताया कि शुक्रवार (8 सितंबर) को अर्जेंट मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के कारण ठाणे के कुछ इलाकों में 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति (Thane Water Supply) ठप रहेगी। टीएमसी के मुताबिक, शुक्रवार (8 सितंबर) सुबह 9 बजे से शनिवार (9 सितंबर) सुबह 9 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। यह भी पढ़े-Mumbai Rains: मुंबई, ठाणे, पालघर में अगले 48 घंटे होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ठाणे के जिन प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की कटौती होगी उनमें घोड़बंदर रोड, लोकमान्य नगर, वर्तक नगर, साकेत, रितुपार्क, जेल, गांधी नगर, रुस्तमजी, इंदिरानगर, रूपादेवी, श्रीनगर, समता नगर, सिद्धेश्वर, इटरनिटी, जॉनसन, मुंब्रा और कालवा शामिल हैं।
टीएमसी अधिकारियों ने संबंधित इलाकों के निवासियों से जल आपूर्ति बंद होने से पहले पानी का आवश्यक स्टॉक रखने की अपील की है। साथ ही बताया कि पानी की आपूर्ति बहाल होने के बाद भी एक-दो दिनों तक पानी का प्रेशर कम रह सकता है।
Published on:
07 Sept 2023 07:56 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
