
मुंब्रा में झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव (File)
Thane Mumbra Murder: मुंबई के करीब ठाणे जिले में 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मुंब्रा इलाके से पिछले सप्ताह लापता हो गया था। युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
मुंब्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मुंब्रा के जुबली पार्क इलाके में कुछ राहगीरों ने झाड़ियों में युवक का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के अकोला में लव मैरिज को लेकर बवाल, दो गुट भिड़े, बरसाए पत्थर, 14 पर केस दर्ज
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक की हत्या की गई है। शव के पास एक पत्थर और दो कैंची मिलीं है। जिससे युवक की हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
अधिकारी ने बताया कि शव की पहचान अवेश शेख के रूप में हुई है, जो मुंब्रा के अमृत नगर इलाके का रहने वाला था। शेख 14 नवंबर को जुबली पार्क इलाके में रहने वाले अपने चाचा से मिलने गया था और लापता हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
Published on:
21 Nov 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
