
मुंबई University में इसलिए याद किए गए शोमैन Raj Kapoor ?
मुंबई.भारतीय नौसेना दिवस पर आईएनएस हमले की ओर से मुंबई यूनिवर्सिटी में नेवी बैंड कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रकुलगुरू डॉ. रवींद्र कुलकर्णी व नेवी आईएनएस हमले के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन राजा करणसिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी में फ़िरोज़ शाह मेहता सभागार में नेवी बैंड कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। इस नेवी बैंड की टीम ने 16 हिंदी और अंग्रेजी गाने गाए। वहीं नेवी के आदिनाथ जाधव ने सैक्सोफोन और बिट्टू सीरियल व नईम शेख नेवी के गायकों की ओर से हिंदी और अंग्रेजी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर नौसेना बैंड ने शोमैन राजकपूर की विभिन्न फिल्मों के गीत प्रस्तुत किए और राजकपूर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बैंड ने कॉर्नफील्ड रॉक, फाइनल काउंट डाउन, रासपुतिन, जॉर्ज माइकल के लापरवाह कानाफूसी, शा ला ला जैसे कई अंग्रेजी गीतों का प्रदर्शन किया।
20 से 25 नेवी कलाकारों ने की शिरकत...
विदित हो कि नौसेना बैंड टीम का नेतृत्व नौसेना के मुख्य पीटी अधिकारी राजकुमार भारद्वाज ने किया। इस मौके पर नेवी के इस बैंड में 20 से 25 नेवी कलाकारों ने शिरकत की। भारतीय नौसेना के नौसेना बैंड का जन्म 1945 में हुआ था। वर्तमान में इस बैंड में कई प्रशिक्षित संगीतकार और गायक हैं। बैंड ने इंग्लैंड, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देश—विदेशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। इस दौरान कुलसचिव डॉ. अजय देशमुख, वाणिज्य और प्रबंधन के कुलपति डॉ. अजय भाम्बरे, मानविकी विभाग के प्रिंसिपल डॉ. राजेश खरात, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के संस्थापक अनुराधा मुजूमदार, परीक्षा निदेशक डॉ. विनोद पाटिल समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
mumbai university ने घोषित की परीक्षा तिथि
Published on:
07 Dec 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
