18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Price: 200 से अब 3 रुपये किलो हुआ टमाटर का भाव, किसानों की नहीं निकल रही लागत

Maharashtra Farmers: मांग उठ रही है कि केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) के जरिए 50 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 20, 2023

tomato_rate_maharashtra.jpg

महाराष्ट्र की मंडियों में टमाटर की कीमतों में आई भारी गिरावट

Tomato Prices: महाराष्ट्र में चंद महीने पहले 200 रुपये किलो की रेट से बिकने वाला टमाटर अब मंडियों में दो से पांच रुपये प्रति किलों के भाव पर पहुँच गया है। टमाटर की अवाक में बंपर बढ़ोतरी से मंडियों में इसकी कीमत गिर गई है। ऐसे में किसानों (Maharashtra Farmers) के लिए लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा हैं। जिस वजह से टमाटर की खेती करने वाले किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

हाल के दिनों में टमाटर की कीमत में भारी गिरावट आने से टमाटर उत्पादक किसान संकट में हैं। 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 3 से 5 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। इस वजह से टमाटर उत्पादक आक्रामक होते नजर आ रहे हैं। सड़कों पर टमाटर फेंककर सरकार का विरोध किया जा रहा है। यह भी पढ़े-Pune: दगडूशेठ गणपति पंडाल में 35000 महिलाओं ने किया 'अथर्वशीर्ष' पाठ, वीडियो वायरल


नेपाल से टमाटर आयात

देश में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने कीमतों पर काबू पाने के लिए कदम उठाये थे। सरकार ने नेपाल से टमाटर आयात किया। नतीजा ये हुआ कि टमाटर की कीमत में भारी गिरावट आ गई। जिससे आम जनता को राहत मिली तो वहीँ किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कीमतों में गिरावट का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश पर पड़ा है।

अभी और गिरेंगे दाम

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश राज्यों में सितंबर और अक्टूबर महीने में टमाटर की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। ऐसे में सितंबर 2023 में टमाटर का उत्पादन 9.56 लाख टन होने की उम्मीद है। जबकि अक्टूबर में 13 लाख टन हो सकता है। ऐसे में टमाटर की कीमत में और गिरावट आने की संभावना है।

सरकार करेगी खरीदी?

रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता और खाद्य मामलों का विभाग किसानों को राहत देने के लिए विभिन्न राज्यों से 10- 20 करोड़ रुपये के टमाटर खरीद सकता है। हालांकि महाराष्ट्र के किसानों ने टमाटर की कीमतों में गिरावट पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। किसानों का कहना है कि फसल की उत्पादन लागत भी मिलना मुश्किल हो गया है। इसलिए किसानों को राहत देने के लिए सरकार को टमाटर की खरीद करनी चाहिए।

स्वाभिमानी शेतकर संगठन ने मांग की है कि केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) के जरिए 50 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदे। महाराष्ट्र में टमाटर किसान संकट में हैं। इसलिए सरकार को आगे आना चाहिए।