
मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर को एक अंडरग्राउंड पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग (Bismillaha Space Building) में हुई, जहां पीड़ित टंकी की सफाई कर रहे थे।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, सफाई के दौरान दम घुटने की वजह से मजदूरों की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB), पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित मजदूरों को तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर निजी ठेके पर काम कर रहे थे। संभवतः उचित सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण यह हादसा हुआ। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।
एक अधिकारी ने बताया, यह घटना बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई जो नागपाड़ा इलाके में मिंट रोड (Mint Road) पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि चार लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर अस्पताल में भर्ती है।
यह हादसा मुंबई में सीवर और पानी की टंकियों की सफाई के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। शहर में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके है। हर बार प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कराकर भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने का दावा करता है।
Updated on:
10 Mar 2025 12:45 am
Published on:
09 Mar 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
