27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी में दम घुटने से 4 लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Mumbai News : मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय चार मजदूरों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 09, 2025

Mumbai Nagpada accident

मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर को एक अंडरग्राउंड पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग (Bismillaha Space Building) में हुई, जहां पीड़ित टंकी की सफाई कर रहे थे।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, सफाई के दौरान दम घुटने की वजह से मजदूरों की हालत बिगड़ गई। सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB), पुलिस, एंबुलेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ित मजदूरों को तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी मजदूर निजी ठेके पर काम कर रहे थे। संभवतः उचित सुरक्षा उपकरणों की कमी के कारण यह हादसा हुआ। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़े-Maharashtra: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में फिर बलि चढ़ी 4 जिंदगियां, एक साल में 15 सफाईकर्मियों की मौत!

एक अधिकारी ने बताया, यह घटना बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई जो नागपाड़ा इलाके में मिंट रोड (Mint Road) पर गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि चार लोगों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक मजदूर अस्पताल में भर्ती है।

यह हादसा मुंबई में सीवर और पानी की टंकियों की सफाई के दौरान मजदूरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा करता है। शहर में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके है। हर बार प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कराकर भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने का दावा करता है।