31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पुणे के बारामती में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, लैंडिंग के वक्त हुआ, पायलट जख्मी

Aircraft Crash in Baramati Pune: पुणे जिले के बारामती में एक गांव के पास ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 19, 2023

pune_trainee_aircraft_crash.jpg

पुणे में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त

Redbird Flight Training Academy Aircraft Crash: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका के कटफल में गुरुवार शाम एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह विमान रेडबर्ड उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का है। विमान के लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ। इसमें पायलट शक्ति सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने कहा, "पुणे जिले के बारामती एमआईडीसी क्षेत्र में कटफल गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक प्रशिक्षण विमान क्रैश हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है।" यह भी पढ़े-मुंबई एयरपोर्ट बड़ा हादसा: भारी बारिश में उतर रहा प्लेन रवने से फिसला, 3 जख्मी, सभी उड़ानें ठप

यह दुर्घटना शाम करीब 5 बजे हुई। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अलावा संबंधित कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है और जांच कर रहे है।

मालूम हो कि बारामती के कटफल में पायलटों को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां जोरदार ट्रेनिंग चल रही है। आज भी ट्रेनिंग के दौरान ही छोटा विमान कटफल में क्रैश हो गया। सौभाग्य से हादसे में किसी को बहुत गंभीर चोट नहीं लगी।

घटनास्थल का वीडियो-