यह दर्दनाक दुर्घटना बीड के तेलगांव-माजलगांव मार्ग पर रविवार रात करीब 11:30 बजे घटी। बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित शिरसला से भाट वडगांव जा रहे थे। वे सभी किसी विवाद को सुलझाने के लिए गए थे। लेकिन सफर के दौरान ट्रक की टक्कर ने सब कुछ खत्म कर दिया। मृतकों में पति-पत्नी शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति को बीड के माजलगांव स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
यह पहली बार नहीं है जब महाराष्ट्र में ऐसी कोई दुखद घटना सामने आई हो। हाल के दिनों में राज्य में कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। 19 मई को मुंबई-गोवा हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर जगबुडी नदी में गिर गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वे सभी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मिरा रोड से रत्नागिरी के देवरुख जा रहे थे। इसी तरह, 28 अप्रैल को भंडारा जिले के बेला गांव में एक बोलेरो गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।