scriptMumbai: मूक बधिर आरोपियों ने की युवक की हत्या, शव को बैग में लेकर ट्रेन से जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा | two deaf dumb accused arrested who were carrying body in suitcase on train | Patrika News
मुंबई

Mumbai: मूक बधिर आरोपियों ने की युवक की हत्या, शव को बैग में लेकर ट्रेन से जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

Mumbai News : मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रेलवे पुलिस को स्टेशन पर एक बैग में युवक का शव मिला है।

मुंबईAug 06, 2024 / 03:40 pm

Dinesh Dubey

Dadar station news
Dadar Station Body : मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दादर स्टेशन से एक सूटकेस से युवक का शव बरामद किया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो मूक-बधिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में रखकर ट्रेन में ले जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

5 दोस्तों के साथ हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत, मातम में बदला फ्रेंडशिप-डे का जश्न

आरोपी और मृतक मूक-बधिर

एक अधिकारी ने बताया कि दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-11 पर आरपीएफ और जीआरपी ने सामान की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया था, इस दौरान जब आरोपियों द्वारा ले जा रहे सूटकेस की जांच की गई तो उसमे शव मिला। आरोपी शव को ट्रॉली बैग में भरकर उसे ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे। दोनों आरोपी मूक-बधिर हैं, जबकि मृतक भी मूक-बधिर था. वे आपस में एक-दूसरे को जानते थे।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि हत्या मुंबई के पाइधोनी इलाके में की गई थी। आरोपियों की पहचान जय प्रवीण चावड़ा और शिवजीत सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि शव सांताक्रूज के कलिना के रहने वाले अरशद अली सादिक अली शेख (30) का है।
पायधोनी पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया। मामले के एक आरोपी को दादर स्टेशन पर सूटकेस के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि दूसरा मौके से भाग गया था। लेकिन कुछ समय बाद उसे उल्हासनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

हथौड़ा मारकर की हत्या

दादर रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शेख की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या की गई है। चूंकि हत्या पाइधोनी में हुई थी, इसलिए मामला पाइधोनी पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। दादर स्टेशन पर पकड़े गए आरोपी का नाम जय चावड़ा है, जबकि सह-आरोपी शिवजीत सिंह को पड़ोसी ठाणे के उल्हासनगर से पकड़ा गया।

Hindi News/ Mumbai / Mumbai: मूक बधिर आरोपियों ने की युवक की हत्या, शव को बैग में लेकर ट्रेन से जा रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो