9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बात नहीं मानी तो… साहूकार और पूर्व सरपंच ने विवाहिता से 2 साल तक किया रेप, 13 लाख रुपये ऐंठे

Pune Rape: आरोपी साहूकार और उसके करीबी पूर्व सरपंच ने पीड़ित महिला को डरा धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके पति व बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jul 06, 2025

Girl Rape
प्रतीकात्मक तस्वीर-पत्रिका

महाराष्ट्र के पुणे जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक 28 वर्षीय महिला के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो आरोपियों ने लगभग दो वर्षों तक बार-बार उसका यौन शोषण किया। उरुली कांचन पुलिस ने इस गंभीर मामले में आरोपी राजेश लक्ष्मण चौधरी और सूरज भालचंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुणे जिले के हवेली तालुका के पेठ गांव के रहने वाले है।

'बात नहीं मानी तो फोटो वायरल कर दूंगा...'

आरोपी राजेश चौधरी साहूकार है, जबकि सूरज चौधरी पेठ गांव का पूर्व सरपंच है। शिकायत के अनुसार, राजेश चौधरी ने पीड़ित परिवार को आठ लाख रुपये उधार दिए थे। इस वजह से उसका पीड़िता (28) के घर आना-जाना होता था। एक दिन राजेश चौधरी ने चोरी-छिपे महिला के अश्लील फोटो खींच लिए। इन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके साथ बलात्कार किया।

राजेश के करीबी और पूर्व सरपंच सूरज चौधरी ने भी उसी तरह धमकाते हुए महिला को अलग-अलग लॉज में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

पैसे देने के लिए पीड़िता ने बेचे गहने

पीड़िता ने जब फोटो डिलीट करने के लिए अपने गहने बेचकर पहले उधार लिए 8 लाख और फिर 5 लाख रुपये और दिए, तब भी राजेश नहीं माना। उल्टा उसने कहा कि अगर वह उसके साथ हमेशा संबंध नहीं रखेगी तो फोटो वायरल कर देगा और पति व बच्चों को जान से मार देगा।

28 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दरिंदगी का यह सिलसिला 20 फरवरी 2023 से 28 अप्रैल 2025 तक चला। आखिरकार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने उरुली कांचन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई महिला इस प्रकार की ब्लैकमेलिंग या उत्पीड़न का शिकार हो रही है, तो वह बिना डरे कानून का सहारा ले। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी और पीड़िता की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।