
उद्धव ठाकरे
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को शिवसेना नाम और धनुष-बाण चिन्ह देने का फैसले का शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जोरशोर से विरोध कर रहा है। शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता देने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले पर बोलते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, “मेरा सब कुछ छीन गया है। हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छीन गया है लेकिन ठाकरे नाम छीन नहीं सकता।“ उद्धव गुट ने चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और मंगलवार से इस पर सुनवाई शुरू होगी।
उद्धव ठाकरे ने मांग की कि चुनाव आयोग को भंग कर दिया जाना चाहिए और उचित चुनाव प्रक्रिया के बाद चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग को सिर्फ पार्टी के नाम और सिंबल पर फैसला देने का अधिकार है। इसके अलावा उसे किसी भी चीज पर फैसला देने का अधिकार नहीं है, चाहे वह पार्टी की संपत्ति हो या फंड। अगर चुनाव आयोग ऐसा कोई आदेश देता है तो हम चुनाव आयोग पर मुकदमा करेंगे।“ यह भी पढ़े-शिवसेना नाम और उसका चिन्ह पाने के लिए हुई 2000 करोड़ की डील, संजय राउत का सनसनीखेज आरोप
उद्धव ने आगे कहा, 'अगर देश में मौजूदा हालात ऐसे (महाराष्ट्र में मौजूदा परिदृश्य जैसे) ही बने रहे तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित हो सकता है और इसके बाद अराजकता शुरू हो जाएगी।'
शिंदे खेमे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, "मैं शिंदे गुट को चुनौती देता हूं कि वे मेरे पिता का नाम छोड़कर पार्टी बनाकर अपने पिता के नाम का इस्तेमाल कर चुनाव जीतकर दिखाए।"
नीतीश कुमार, ममता बनर्जी ने किया फोन
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और निशान मिलने के बाद उन्हें एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने समर्थन देने के लिए फोन किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी कॉल किया था, लेकिन बात नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा, "मुझे समर्थन जताने वाले लोगों के फोन आ रहे हैं। यहां तक कि जो शिवसेना से जो जुड़े नहीं हैं वे भी फोन कर रहे हैं। उत्तर भारतीय, मुस्लिम, ईसाई सभी समर्थन व्यक्त करने के लिए आगे आ रहे हैं।"
Published on:
20 Feb 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
