
महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को लगातार झटके लग रहे हैं। एक के बाद एक नेता और पदाधिकारी साथ छोड़कर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उद्धव गुट के पूर्व विधायक राजन सालवी ने पार्टी छोड़कर शिंदे सेना में एंट्री की थी। अब खबर आ रही है कि कोंकण के दापोली विधानसभा के पूर्व विधायक संजय कदम (Sanjay Kadam) भी शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थामने वाले हैं।
रिपोर्ट्सके मुताबिक, संजय कदम की मुंबई में शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता रामदास कदम से मुलाकात हुई है। यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। इस बैठक के बाद संजय कदम का पाला बदलना तय माना जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो एक महीने के भीतर कोंकण में उद्धव ठाकरे को दूसरा तगड़ा झटका लगेगा।
सूत्रों का कहना है कि शिवसेना प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में संजय कदम जल्द ही औपचारिक रूप से शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होंगे। मुंबई में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गयीं हैं। इसी कड़ी में रामदास कदम के पालखी बंगले पर संजय कदम पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई और दोनों ने साथ खाना खाया।
शिवसेना (UBT) नेता संजय कदम पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में दापोली से शिवसेना (ठाकरे गुट) के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इस सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी योगेश कदम ने शानदार जीत दर्ज की।
पहले राजन सालवी और अब अगर संजय कदम पार्टी छोड़ते हैं तो शिवसेना ठाकरे गुट की पकड़ कोकण में और कमजोर हो जाएगी। ऐसा होता है तो कोकण क्षेत्र में भास्कर जाधव को छोड़कर उद्धव ठाकरे गुट के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं बचेगा। दूसरी ओर दिग्गज नेताओं के साथ आने से शिंदे की शिवसेना क्षेत्र में लगातार मजबूत हो रही है।
बता दें कि जब बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी तो मुंबई सहित कोंकण भगवा पार्टी के प्रभावशाली क्षेत्रों में से एक था और धीरे-धीरे यह शिवसेना का सबसे मजबूत गढ़ बन गया।
Updated on:
06 Mar 2025 11:27 am
Published on:
05 Mar 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
