26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: कम नहीं हो रहीं उद्धव ठाकरे की मुश्किलें, अब 8 नेता छोड़ेंगे साथ, शिंदे सेना में होंगे शामिल

Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे कि शिवसेना (यूबीटी) में असंतोष गहराता जा रहा है और एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में एक और बड़ा नेता आज शिंदे गुट में शामिल होने वाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 29, 2025

Shiv Sena Uddhav Thackeray Sanjay Raut

उद्धव ठाकरे और संजय राउत

एक तरफ राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से गठबंधन कि चर्चा जोरों पर हैं, वहीँ दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) को झटके पर झटका लग रहा है। बीते कुछ दिनों में कई बड़े नेता उद्धव खेमा छोड़कर जा चुके है। अब पिछले कुछ दिनों से पार्टी के खिलाफ नाराजगी जताने वाले नासिक के पूर्व महानगर प्रमुख विलास शिंदे (Vilas Shinde) भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ सात से आठ पूर्व नगरसेवक भी शिंदे सेना में प्रवेश करने वाले हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में आज (रविवार) शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे कि मौजूदगी में विलास शिंदे अपने समर्थक पूर्व नगरसेवकों के साथ शिवसेना का दामन थामेंगे। आज के कार्यक्रम में विलास शिंदे उन्हें चांदी की तलवार भेंट करेंगे।

यह भी पढ़े-राज और उद्धव ठाकरे का विरोध मार्च नहीं होने दूंगा… एडवोकेट सदावर्ते ने दी चेतावनी, तो मनसे हुई आगबबूला

हालांकि बगावती रुख को भांपते हुए पहले ही शिवसेना यूबीटी ने उन्हें 27 जून को महानगर प्रमुख पद से हटा दिया था। शिंदे ने साफ किया है कि वह किसी पद के लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के सम्मान और विचारधारा के लिए यह फैसला ले रहे हैं।

‘...तो तीन साल पहले छोड़ देता साथ’

विलास शिंदे ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, अगर मुझे सिर्फ पद चाहिए होता तो मैं तीन साल पहले ही जब शिवसेना में फूट पड़ी थी तो शिंदे गुट में चला गया होता। लेकिन पार्टी ने हमारी निष्ठा की कद्र नहीं की।

शिंदे सेना में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा, “आज तक हमारे साथ अन्याय हुआ है। हम वफादार रहे, लेकिन कितने दिन तक? हम शिवसेना में ही जा रहे हैं, बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा वाली शिवसेना में। हमने पहले एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी क्योंकि हमारे सामने उनकी गलत तस्वीर रखी गई थी। लेकिन जब नजदीक से देखा तो महसूस हुआ कि वह बेहद मेहनती और कार्यकर्ता-प्रिय नेता हैं। दुनिया में उनके जैसा ऐसा कोई नेता नहीं है जो दिन-रात काम करता हो।”

ठाकरे गुट के लिए मुश्किलें बढ़ीं

गौरतलब है कि इससे पहले सुधाकर बडगुजर, पूर्व मंत्री बबन घोलप, पूर्व मेयर नयना घोलप और पूर्व मेयर अशोक मुर्तडक जैसे बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। अब विलास शिंदे के जाने से ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका लगने वाला है।

यह भी पढ़े-शिवसेना सांसद के ड्राइवर को 150 करोड़ का गिफ्ट! जांच में जुटी पुलिस, जानें पूरा मामला