
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली धमकी
Nitin Gadkari Threat Call in Nagpur Office: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के नागपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल करने के मामले में जांच तेजी से चल रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि गडकरी के कार्यालय में जो तीन धमकी भरे फोन आये थे उनका कनेक्शन कर्नाटक के मंगलुरु से है। पुलिस ने इस मामले में मैंगलोर (Mangalore) से एक युवती को हिरासत में लिया है। जबकि नागपुर पुलिस (Nagpur News) की एक टीम तुरंत बेलगाम के लिए रवाना हो गई है।
नागपुर पुलिस द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, मैंगलोर से रजिया नाम की युवती को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी के कार्यालय को धमकी देने से पहले रजिया को फोन किया गया था। रजिया को फोन करने वाले ने अपना नाम जयेश पुजारी बताया था। गडकरी के कार्यालय में फोन कर धमकी देने वाले शख्स ने एक नंबर दिया था। जिस पर 10 करोड़ रुपये की फिरौती भेजने के लिए कहा गया था। कथित तौर पर वह नंबर रजिया का है। यह भी पढ़े-शरद पवार की NCP से छीन जाएगा राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा? इन राजनीतिक दलों पर भी लटकी तलवार
बेलगाम जेल से आया फोन
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गडकरी के कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल और रजिया को किए गए फोन कॉल बेलगाम जेल से किए गए थे। फिलहाल रजिया मैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर, नागपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धंतोली थाने में रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगाम के लिए रवाना हो गई है। नागपुर पुलिस इस मामले को लेकर लगातार कर्नाटक प्रशासन के संपर्क में है।
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है युवती
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने मंगलवार को कहा, "नितिन गडकरी के कार्यालय में जयेश पुजारी नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो।"
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है। इसलिए पुलिस अब जांच कर रही हैं कि कॉल जयेश पुजारी ने किया है या किसी और ने। मामले की जांच जारी है।
गडकरी के कार्यालय में आये थे 3 कॉल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गडकरी के कार्यालय में मंगलवार को लगातार तीन फोन कॉल आए। पहली कॉल सुबह 10:55 पर आई, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी। फिर सुबह 11 बजे और 11:55 बजे दो धमकी भरे फोन आये, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम जयेश कांथा उर्फ जयेश पुजारी बताया। उसने 10 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को नहीं देने की चेतावनी भी दी। जयेश पुजारी इस समय बेलगाम जेल में बंद है। हालांकि जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि धमकी देने वाला जयेश पुजारी था या नहीं। इसे पहले 14 जनवरी को भी गडकरी के नागपुर कार्यालय में बेलगाम जेल से जयेश पुजारी के नाम से धमकी भरा फोन किया गया था।
Published on:
22 Mar 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
