24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्सुअल फेवर के लिए भेजता था पोर्न क्लिप

600 से ज्यादा महिलाओं-लड़कियों को आपत्तिजनक मैसेज भेज किया ब्लैकमेल

less than 1 minute read
Google source verification
परेशान करने की शिकायत अंधेरी पुलिस से की

परेशान करने की शिकायत अंधेरी पुलिस से की

मुंबई. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर 600 से ज्यादा महिलाओं-लड़कियों को पोर्न क्लिप भेज ब्लैकमेल करने का आरोप है। तीस साल के आरोपी रवि दांडू ने आपत्तिजनक मैजेस भेजने के लिए 10 मोबाइल और 12 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया। फरवरी में एक कॉलेज छात्रा ने मोबाइल पर पोर्न क्लिप मिलने और परेशान करने की शिकायत अंधेरी पुलिस से की थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी कांटैक्ट लिस्ट में शामिल अन्य लड़कियों को भी इसी तरह के मैसेज मिले हैं, जिनमें कुछ नाबालिग भी हैं। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मकसद शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करना था। बैंक में संविदा कर्मी दांडू शिकायतकर्ता के अलावा उसके ग्रुप में शामिल 35 छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा था। बुधवार को उसने एक लड़की को कॉल किया था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को उसके घर (सायन) से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शिकायकर्ता छात्रा का कांटैक्ट नंबर आरोपी ने बैंक के डेटाबेस से हासिल किया। छात्रा को भेजे वाट्सऐप मैसेज में आरोपी ने खुद को कॉलेज प्रोफेसर बताया। नोट्स शेयर करने के बहाने भरोसे में लिया। इसके बाद पोर्न क्लिप भेज कर ब्लैकमेल करने लगा।