
महाराष्ट्र पुलिस (Photo: IANS/File)
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान मानी जाने वाली आषाढ़ी वारी में एक बेहद हृदयविदारक और शर्मनाक घटना घटी है। राज्यभर से जब लाखों श्रद्धालु ‘माऊली-माऊली’ के जयघोष के साथ पंढरपुर की ओर बढ़ रहे हैं, उसी दौरान पुणे के दौंड तालुका के स्वामी चिंचोली गांव में कुछ वारकरियों को लूटने और एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की चौंकाने वाली वारदात हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस समय घटी जब वारकरी पंढरपुर की ओर जाते हुए रास्ते में चाय-पानी के लिए रुके थे। चाय के बाद जब वे अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। उन्होंने वारकरियों को कोयता दिखाकर जान से मारने कि धमकी दी और लूटपाट की। इसके बाद दोनों आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की को कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। इस संबंध में दौंड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
वारकरी जत्था पंढरपुर की ओर जाते समय स्वामी चिंचोली गांव में चाय-पानी के लिए रास्ते में रुका था। इसी दौरान दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे, उन्होंने वारकऱियों के गले पर कोयता रखकर धमकाया और लूटपाट की। इसके बाद आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की को कुछ दूरी पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस पवित्र और शांतिपूर्ण धार्मिक यात्रा में इस प्रकार की घिनौनी घटना होने से वारकरियों में जबरदस्त आक्रोश है। वारकरियों ने प्रशासन से इस पवित्र यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सके।
Updated on:
30 Jun 2025 07:14 pm
Published on:
30 Jun 2025 07:06 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
