
Lawrence Bishnoi Gang Threat to NCP MLA : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के बड़े नेता व विधायक जितेंद्र आव्हाड को खूंखार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आव्हाड से लाखों रुपये की फिरौती की मांग की गई है।
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र आव्हाड को रोहित गोदारा नाम के शख्स का फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया था कि वह ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा है। पैसे नहीं देने पर आव्हाड को सलमान खान जैसा हश्र करने की धमकी दी गई है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बाद अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड को धमकी मिलने से सियासी पारा चढ़ने के आसार है।
एनसीपी नेता आव्हाड ने सोमवार को खुद पत्रकारों को बताया कि उनके मोबाइल पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है। आव्हाड ने कहा, मैं ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मुझे पहले भी कई धमकियां मिल चुकी हैं। मैंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है इसलिए इन सब चीजों से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।
सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित आवास के बाहर रविवार (14 अप्रैल) तड़के गोलीबारी करने वाले दो आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर विदेश में बैठे रोहित गोदारा ने शूटरों का इंतजाम किया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने दोनों शूटरों को मुंबई भेजा। रोहित गोदारा का नाम राजस्थान के सनसनीखेज गोगामेड़ी हत्याकांड और राजू ठेठ हत्याकांड में भी सामने आया था।
Updated on:
22 Apr 2024 08:29 pm
Published on:
22 Apr 2024 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
