
Sharad Pawar nephew Yugendra Pawar and Tanishka Engagement
वरिष्ठ नेता शरद पवार के परिवार के लिए यह साल खुशियां लेकर आया है। कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार की सगाई हुई और अब अजित पवार के भतीजे व उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके युगेंद्र पवार ने भी सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर दी है।
युगेंद्र पवार की होने वाली पत्नी का नाम तनिष्का प्रभू (Tanishka Prabhu) है। तनिष्का ने विदेश में रहकर फायनेंस की पढ़ाई पूरी की है। दोनों की सगाई एक बेहद घरेलू और सादगीपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सुप्रिया सुले ने इस खास अवसर के कुछ चुनिंदा तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें तनिष्का अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए नजर आ रही हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि सगाई कहां हुई और इसमें कौन-कौन शामिल हुआ।
सुप्रिया सुले ने इस खास मौके पर बधाई देते हुए लिखा, "मेरा भतीजा युगेंद्र और तनिष्का का सगाई समारोह संपन्न हुआ है। दोनों को जीवनभर की खुशियों, प्यार और साथ के लिए ढेरों शुभकामनाएं। परिवार में तनिष्का का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है!"
गौरतलब है कि इस वर्ष पवार परिवार में यह दूसरी सगाई है। इससे पहले 10 अप्रैल को जय पवार और रितुजा पाटिल की सगाई पुणे में हुई थी। रितुजा प्रवीण पाटिल की बेटी हैं जो फलटण (सतारा) में एक सोशल मीडिया कंपनी चलाते हैं।
जय पवार और रितुजा की सगाई कि खुशखबरी भी तब सुप्रिया सुले ने ही सुनाई थीं। यहां तक की पवार परिवार के सभी सदस्य सगाई समारोह में एक साथ नजर आए थे। दोनों ने खुद जाकर शरद पवार से आशीर्वाद भी लिया था। दिलचस्प बात यह है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पवार परिवार अपने निजी और पारिवारिक आयोजनों में हमेशा एकजुट रहता है।
Updated on:
29 Jun 2025 02:27 pm
Published on:
29 Jun 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
