25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UIDAI ने बनाई नई योजना, अगर आपके पास भी है Aadhaar Card तो जीत सकते हैं 30,000 रुपए

UIDAI ने शुरू किया My Aadhaar Online कॉन्टेस्ट इसमें भाग लेकर आप 30,000 रुपए जीत सकते हैं अगर आपके पास Aadhaar Card है तब ही आप इसमें भाग ले सकते हैं

2 min read
Google source verification
aadhar card

UIDAI ने बनाई नई योजना, अगर आपके पास भी है Aadhaar Card तो जीत सकते हैं 30,000 रुपए

नई दिल्ली। अगर आपने अपना आधार कार्ड ( aadhaar card ) बनवा रखा है तो आपके पास तीस हजार रुपए जीतने का मौका है। uidai ( Unique Identification Authority of India ) ने घोषणा करते हुए कहा है कि आधार कार्ड रखने वालों के पास इनाम जीतने का मौका है। बता दें कि UIDAI की तरफ से #My Aadhaar Online #Contest शुरू किया गया है। यह प्रतियोगिता 18 जून को शुरू हो गई है और 8 जुलाई तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में वह सभी लोग भाग ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है।


48 विजेताओं का किया जाएगा चयन

बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के आधार पर UIDAI की तरफ से 48 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इन विजेताओं को इनाम के रूप में नकद राशि दी जाएगी। अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो आप UIDAI की तरफ से दी जानें वाली सर्विस में से किसी भी एक का 30 से 120 सेकेंड तक का एनिमेटिड ट्यूटोरियल वीडियो बना लें। इसी वीडियो के आधार पर आपका चयन किया जाएगा। आप वीडियो को किसी भी भाषा में बना सकते हैं। वीडियो को बनाने के बाद आपको इसका लिंक UIDAI की ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेजना होगा।


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ले सकते हैं नोटबंदी जैसा फैसला, टैक्स चोरों की आ जाएगी आफत

आप 15 कैटेगरी के लिए दे सकते हैं वीडियो

UIDAI ने जानकारी देते हुए बताया कि आप 15 कैटेगरी में से किसी भी कैटेगरी में वीडियो दे सकते हैं। आप एक से ज्यादा कैटेगरी में भी वीडियो दे सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपका क्या इंटरस्ट है। आप यदि एक से ज्यादा वीडियो भेजेंगे तो आपके जीतने की संभावना और भी बढ़ जाएगी, लेकिन एक जरूरी बात आपको बता दें कि आपको इनाम सिर्फ एक वीडियो के लिए ही दिया जाएगा।

वीडियो बनाने के बाद UIDAI के साथ करें शेयर

वीडियो बनाने के बाद आपको अपना वीडियो यूट्यूब ( YouTube ), गूगल ड्राइव ( google drive ) या किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप शेयर कर सकते हैं। वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपना लिंक UIDAI को ई-मेल करना होगा। वीडियो mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov फार्मेट का ही होना चाहिए।


यह भी पढ़ें: GST चोरी रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, अब से मल्टीप्लेक्स में मिलेंगे सिर्फ ई-टिकट


आधार कार्ड को खाते से लिंक होना जरूरी

वीडियो भेजते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंक होना चाहिए। इसके अलावा UIDAI के पास आपकी सभी जानकारियां होना भी जरूरी है जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां होनी चाहिए। वहीं, अगर आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो आप इसको अभी भी लिंक कर सकते हैं।

इनाम में मिलेंगे इतने रुपए

इस प्रतियोगिता में जीतने वाले लोगों को कैश प्राइज दिया जाएगा। इसमें कुल 15 कैटेगरी और कैटेगरी के टॉप 3 वीडियो को अवॉर्ड दिया जाएगा। इसमें पहले विजेता को 20 हजार, दूसरे को 10 हजार और तीसरे विजेता को 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में बेस्ट वीडिया का अवॉर्ड भी रखा गया है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App